अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति Donald Trump: क्या सोचते हैं पीएम मोदी, Rahul Gandhi, गौतम अडानी, Elon Musk, नेतन्याहू

Donald-Trump-won-the-US-Presidential-Elections-What-do-Modi_-Rahul-Gandhi_-Gautam-Adani_-Elon-Musk_-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आज डोनाल्ड ट्रम्प की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी।

Rahul Gandhi ने Donald Trump बधाई संदेश देते हुए एक्स पर लिखा-आपकी जीत पर बधाई। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूँ।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प ने बाजी मार ली है। 50 राज्यों की 538 में से 277 सीटें जीत चुके हैं। बहुमत के लिए 270 सीट चाहिए था। डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस हार चुकी हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद दुनिया भर में बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी बधाई संदेश दिया है। वहीं, एलन मस्क, गौतम अडानी और इज़राइल के प्रधानमंत्री ने क्या संदेश दिया है, इसे पढ़िए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आज डोनाल्ड ट्रम्प की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। मोदी ने कहा कि वे भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए नये सिरे से सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा: “मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, ऐसे में मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए नये सिरे से अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर हूं। आइए, हम मिलकर अपने लोगों की बेहतरी और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।”

Rahul Gandhi का Donald Trump काे संदेश 

Rahul Gandhi ने Donald Trump बधाई संदेश देते हुए एक्स पर लिखा-आपकी जीत पर बधाई। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूँ।

बेंजामिन नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा-प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रम्प। इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई…! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजरायल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता प्रदान करती है। यह एक बहुत बड़ी जीत है।

उद्योगपति गौतम अडानी

उद्योगपति गौतम अडानी ने भी ट्रम्प की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा-अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रम्प हैं।

अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते हुए और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते हुए देखना रोमांचक है। 47वें राष्ट्रपति-निर्वाचित को बधाई।

Elon Musk काफी गदगद हैं

ट्रम्प को जीताने की कमान संभालने वाले Elon Musk काफी गदगद हैं। उन्होंने एक्स पर दिल की बात साझा करते हुए लिखा-निश्चित रूप से यह बहुत दबाव था, लेकिन राष्ट्रपति @realDonaldTrump की तुलना में यह बहुत कम है, जिन्हें दो बार मारने, दिवालिया बनाने और हमेशा के लिए जेल में डालने की कोशिश की गई थी।