DPS Bhilai कांड: भिलाई स्टील प्लांट पूरी तरह से शांत, पैरेंट्स हो रहे अशांत…

  • बच्ची से अश्लील हरकत की बात को स्कूल प्रबंधन कर चुका है खारिज।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई (Delhi Public School Bhilai ) में एक माह पूर्व घटित घटना पर स्कूल प्रबंधन ने कुछ कहा, उसको लेकर पिछले शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ था। डीपीएस स्कूल (DPS School) के पैरेंट्स का ग़ुस्सा फूंट पड़ा था, जिसको हर किसी ने देखा।

ये खबर भी पढ़ें: पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन से भेज रहा था हथियार और नशीला पदार्थ, पंजाब पुलिस ने किया तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

प्रबंधन और पुलिस जहां अभी भी यही कह रही है कि इस तरह की कोई अपराधिक घटना (Criminal Incident) नहीं घटी और ना ही कोई साक्ष्य छुपाया जा रहा है। फिलहाल, आरोपी के रूप में मीडिया को खड़ा कर दिया गया है। वहीं, चर्चा यह भी है कि पीड़ित बच्ची के पैरेंट्स स्वंय पुलिस के पास पहुंचे और न्याय के लिए गुहार लगाई।

ये खबर भी पढ़ें: पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन से भेज रहा था हथियार और नशीला पदार्थ, पंजाब पुलिस ने किया तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

लेकिन तेजी से बदलते घटनाक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक बता रहे है कि पुलिस स्वंय पैरेंट्स के पास गयी और सभी पहलुओं पर जांच के बाद पैरेंट्स संतुष्ट हो गए है। लेकिन जिस तरीके से डीपीएस स्कूल के पैरेंट्स का ग़ुस्सा शुक्रवार के दिन प्राचार्य के समक्ष फूंटा, उससे साफ जाहिर है कि डीपीएस स्कूल में अनेक अनियमितताएं है।

ये खबर भी पढ़ें: पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन से भेज रहा था हथियार और नशीला पदार्थ, पंजाब पुलिस ने किया तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

पैरेंट्स को तवज्जों न मिलने का आरोप

शहर का नामचीन स्कूल होने के कारण आम पैरेंट्स की वहां कोई सुनवाई नहीं है। चुन-चुन कर सलेक्टेड और वीआइपी के बच्चों को ही हर एक्टिविटी में तवज्जों दी जाती है। प्राचार्य का पैरेंट्स के साथ कोई संवाद नहीं है। यहां तक कि स्कूल में प्राचार्य और कुछ टीचर्स अपनी लिखी हुई पुस्तकें स्कूल में पढ़ाते हैं, जो कि काफी महंगी होती है। इस तरह की कई शिक़ायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गयी है, जिसकी जांच भी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील नहीं फाइबर के गैस सिलेंडर पर मोदी सरकार की ये प्लानिंग

डीपीएस स्कूल ने कर रखा है अतिक्रमण

इसके अलावा डीपीएस रिसाली स्कूल के पास स्कूल की बाउंड्री वाल के कारण जो यातायात अवरूद्ध हो जाता है, उसके कारण भी वहां से रोज आवागमन करने वाले लोगों में काफी रोष है। छोटे बच्चे ख़ास कर गर्ल चाइल्ड के पैरेंट्स अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी डरे हुए नजर आए। सहमे हुए दिखे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो महिला समिति का मना 60वां बर्थ-डे, शानदान इवेंट पर सब फिदा

वे स्कूल प्रबंधन से भविष्य में अपने बच्चों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चाहते है और आज भी उनके मन मे शंका है कि कुछ ना कुछ जरूर हुआ है, जिसे दबाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, डायरेक्टर इंचार्ज अचानक धमक पड़े ब्लास्ट फर्नेस, पढ़िए डिटेल

भिलाई स्टील प्लांट की खामोशी अखर रही…

इस पूरे मामले में स्कूल में दखल रखने वाला भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) सामने नहीं आया, जबकि इस समय स्कूल के प्राचार्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनको एक्सटेंशन भी दिया गया है। डीपीएस भिलाई की साख भिलाई इस्पात संयंत्र से जुड़ी हुई है, उसके बावजूद भी प्रबंधन के संचालक मंडल का कोई भी सदस्य सामने नहीं आया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज-ईडी ने की Management Trainees से सीधी बात

प्रो वाइस चेयरमैन की पोस्ट पर भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी

जबकि प्रो वाइस चेयरमैन की पोस्ट पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के अधिकारी बैठे हुए हैं। उचित होता कि पैरेंट्स की भावनाओं का सम्मान करते हुए डीपीएस भिलाई पर जो धब्बा लगा है, उसके सम्मान में प्रबंधन के उच्च अधिकारी सामने आकर अपना पक्ष रखते हुए पैरेंट्स में बच्चों को लेकर उपजी असुरक्षा की शंका को दूर करते…।

ये खबर भी पढ़ें: जॉब प्लेसमेंट कैंप: नौकरी की तलाश में हैं तो 8 अगस्त को दुर्ग आइए, 77 पोस्ट पर होगी भर्ती