अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के देश के प्रति किए गए योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि वह कुशल विधि ज्ञाता जननायक, महान अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, महिला उद्धारक के साथ-साथ वह राष्ट्र निर्माता थे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की 132वीं जयंती डॉ अंबेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने प्रेरणा स्थल परिसर में डॉक्टर बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया।
डायरेक्टर इंचार्ज ने प्रेरणा स्थल में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि ने डॉक्टर बाबा साहब की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के देश के प्रति किए गए योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि वह कुशल विधि ज्ञाता जननायक, महान अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, महिला उद्धारक के साथ-साथ वह राष्ट्र निर्माता थे।
मंच पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में एस मुखोपाध्याय-कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एवं परियोजनाएं, के चक्रवर्ती-कार्यपालक निदेशक मैटेरियल मैनेजमेंट, एम कावरे -संभागीय आयुक्त दुर्ग संभाग, उमाकांत पूर्व महाप्रबंधक उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखते हुए डॉक्टर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किए। एसोसिएशन के महासचिव कोमल प्रसाद ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कहा 2005 में एससी-एसटी वर्ग से नाम मात्र के डीजीएम हुआ करते थे, परंतु आज सीजीएम सहित ईडी स्तर के अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमें दिया है। एसोसिएशन के प्रयासों से जूनियर अधिकारियों की पदोन्नति में 25 से 32% पदोन्नति मिलना हमारी उपलब्धि को दर्शाता है।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष 20 आदिवासी बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा सहित उनके व्यक्तित्व निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन के प्रयासों से इन बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि 2017 में एसोसिएशन को प्रदान किए गए प्रेरणा स्थल में एससी एसटी वर्ग सहित सभी कमजोर तबके के बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सभी समुदायों के जरूरतमंद महिलाओं के लिए मशरूम प्रशिक्षण की व्यवस्था, विभिन्न कार्यक्रम जैसे विश्व महिला दिवस पर संविधान में प्रदत्त अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान करना, विश्व आदिवासी दिवस में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए संविधान में दिए गए अधिकारों कर्तव्यों से अवगत कराना जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
मंच के माध्यम से महासचिव ने अंबेडकर जी की प्रतिमा अनावरण पर प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अनुरोध किया कि बहुप्रतीक्षित मांग जैतखाम निर्माण का भूमि पूजन हो चुका है। अति शीघ्र प्रारंभ करने एवं शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग को दोहराया। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष आनंद रामटेके ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष सुनील कुमार रामटेके, उपाध्यक्ष आनंद रामटेके, सचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार, चेतन लाल राणा, कृष्ण कुमार रामटेके, चित्रसेन कोसारे, खिलेंद्र सहित प्रबंधन की ओर से जेवाइ सपकाले-सीजीएम टाउनशिप, जेएन ठाकुर-जीएम आईआर, रोहित हरित-प्रबंधक आईआर, विभिन्न विभागों के जीएम एवं सीजीएम तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।