सेल हड़ताल के लपेटे में बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स का एस-5 से एस-6 का प्रमोशन भी अटका, कॅरियर ग्रोथ पर झटका

Due to SAIL strike, promotion of BSP Diploma Engineers from S-5 to S-6 also got stuck, blow to career growth
कलस्टर प्रमोशन के लिए परीक्षा ली गई, जिसमें कइयों को फेल कर दिया गया है। प्रबंधन से मांग की गई कि इस तरह का खेल न खेला जाए।
  • आगामी वर्षों में जितने भी डिप्लोमा इंजीनियर्स S-5 से S-6 ग्रेड में जाने वाले है, उन्हें भी बिना किसी बांधा प्रमोट किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई (Diploma Engineers Association Bhilai) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जीएम आईआर-एचआर जेएन ठाकुर से मुलाकात की। बैठक में ऐसे डिप्लोमा इंजीनियर्स जिनका S5 से S6 में प्रमोशन रुका हुआ है, उन्हें समय पर प्रमोशन देने पर व्यापक चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: एनजेसीएस और अपेक्स कमेटी में सेल एससी-एसटी फेडरेशन को चाहिए जगह, रिजर्वेशन पॉलिसी भी

एसोसिएशन ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के डिप्लोमा इंजीनियर्स (Diploma Engineers) हमेशा से ही संयंत्र हित में काम करने वाली, करियर ओरिएंटेड व अपने जिम्मेवारियों को लेकर सजग समूह रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2025: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भिलाई बटालियन में, जयंती स्टेडियम में बीएसपी डीआईसी फहराएंगे झंडा

परन्तु प्रमोशन में आए व्यवधान के कारण कई डिप्लोमा इंजीनियर्स (Diploma Engineers) हतोत्साहित महसूस कर रहे है और गहरे अवसाद के बीच संयंत्र में अपना कार्यों का निष्पादन कर रहे है, जो संयंत्र व कर्मचारियों की सुरक्षा व उत्पादन के लिए ठीक नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कार्मिक होंगे लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित, यहां दौड़ने पर मिलेगा 5 हजार

संस्था यह मांग करती है कि ऐसे सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स (Diploma Engineers) जो अलग-अलग कारणों से 28 अक्टूबर के दिन उपस्थित नहीं हो पाए थे। उन्हें समय पर प्रमोशन दिया जाए, ताकि वो पुनः उसी कर्मठता व लगन से अपने कार्य को कर सके।

इसके अलावा आगामी वर्षों में जितने भी डिप्लोमा इंजीनियर्स S-5 से S-6 ग्रेड में जाने वाले है उन्हें भी बिना किसी बांधा प्रमोट किया जाए यह मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का प्रोडक्शन

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन को भरोसा है कि संयंत्र प्रबंधन उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर कर्मचारियों के कैरियर विकास में सहयोग करेगा।

ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर पहले भी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा उच्च अधिकारियों से चर्चा की जा चुकी है। जेएन ठाकुर द्वारा एसोसिएशन को यह विश्वास दिलाया गया है कि जल्द ही इस विषय पर सकारात्मकता पहल की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस 128वीं जयंती: भिलाई में याद आए नेताजी, जुटे भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी

डिप्लोमा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी, उपाध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, संगठन सचिव पवन साहू मौजूद रहे। प्रबंधन की तरफ से जीएम जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल: कानून बदलता जा रहा, नहीं बदला भिलाई स्टील प्लांट, प्रमोशन के लिए तरस रहे मेडिकल कर्मचारी