Bhilai Steel Plant में बायोमेट्रिक का ड्रामा, पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस, आत्महत्या की धमकी, CGM से कलप रहा कर्मचारी

Biometric drama in Bhilai Steel Plant, wife sent divorce notice, threatened suicide, employee wrote letter to CGM
पत्नी शक करते हुए बोल रही कि नाईट शिफ्ट में हाजिरी दर्ज कर पूरी रात किसी अन्य महिला के साथ गुजारी है। परिवार में तनाव का माहौल से गुजर चुका पति।
  • अजीब-ओ-गरीब मामला स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट का है।

अज़मत अली, भिलाई। पति और पत्नी का झगड़ा आम बात है। लेकिन, बायोमेट्रिक की वजह से झगड़ा हो जाए, यह हैरान कर रहा है। बात इतनी बढ़ चुकी है कि पत्नी ने धमकी दे डाली कि वह आत्महत्या कर लेगी। पति को तलाक का नोटिस तक भेज दिया। पीड़ित कर्मचारी अब अपने सीजीएम साहब से सलाह मांग रहा है कि वह क्या करे। कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

यह अजीब-ओ-गरीब मामला स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) का है। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के कर्मचारी बसंत कुमार महोबिया ने मुख्य महाप्रबंधक को पीड़ादायक पत्र लिखा है। पारिवारिक कलाह का ठीकरा बायोमेट्रिक पर फोड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला

कर्मचारी ने पत्र में लिखा महोदय जी…। अक्टूबर के 29 और 30 और नवम्बर की 3 तारीख को मेरी नाईट शिफ्ट ड्‌यूटी थी। उन दिनों मैंने टाइम से बायोमेट्रिक मशीन (Biometric Machine) से उपस्थिती दर्ज कि थी। किन्तु उक्त दिनों में मेरी उपस्थिती एक ही बार दर्ज दिखा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू

इस वजह से मेरे घर में मेरी पत्नी द्वारा मुझ पर शक किया जा रहा है कि उस रात आप नाईट शिफ्ट में उपस्थिती दर्ज कर पूरी रात किसी अन्य महिला के साथ गुजारी है। और मुझे धमकी दे रही कि वो मुझसे तलाक लेगी या फिर आत्महत्या कर लेगी। जिसकी वजह से मैं बहुत ही मानसिक पीड़ा से गुजर रहा हूँ।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

कुछ समस नहीं आ रहा कि क्या करूं। आप ही उचित मार्गदर्शन करने का कष्ट करें। पत्नी के पास सभी का पासवर्ड है। घर में कुछ छुपा नहीं है। पत्नी ने अटेंडेंस चेक किया और हंगामा शुरू हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट में जब से बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया गया है, तब से तनाव की स्थिति बनी हुई है। कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गैर हाजिर सिस्टम बता रहा है। सी-ऑफ भरने के लिए सिस्टम काम नहीं कर रहा है। सेल फाउंडेशन डे के दिन भी छुट्टी थी। इसके लिए अप्लाई करने का मौका ही नहीं मिलने का आरोप है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान

पत्नी को दिखाना पड़ा सबूत

पीड़ित बीएसपी कर्मचारी ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि मेरे परिवार में बायोमेट्रिक की वजह से बवाल हुआ। 3 तारीख वाला अटेंडेंस सुधारा गया, जिसको मैंने पत्नी को दिखाकर माहौल को शांत कराया। तब तक पत्नी ने तलाक का नोटिस भेज दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T जर्मन कंपनी करेगी काम

साप्ताहिक छुट्टी के दिन में हाजिरी बता रहा…

बीएसपी कर्मचारी (BSP Employee) बता रहे हैं कि साप्ताहिक अवकाश के दिन भी हाजिरी शो होता है। ये तो आम शिकायत हो गयी है। किसी ने दाढ़ी कटवा लिया या रख लिया तो भी मशीन अटेंडेंस नहीं ले रही है। कुल मिलाकर ये देखने में आ रहा है कि प्रबंधन के पास अधिकारियों की संख्या ज्यादा हो गयी है, क्योंकि हर विभाग मे आठ से दस अधिकारी जो सर्टिफाइड अथारिटी भी है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने

महीना भर बायोमेट्रिक को लेकर कर्मचारियों की शिकायतों का ही निराकरण करने में लगे रहते हैं। उत्पादन में उनकी भूमिका नगण्य होती जा रही है, तो फिर इस तरह के सिस्टम का क्या औचित्य। जिसकी निगरानी में ही अधिकारियों का समय बर्बाद हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों के प्रमोशन, ट्रांसफर पर फग्गन सिंह कुलस्ते से बात, पढ़िए डिटेल

जबकि संयंत्र मैन पावर की कमी से जूझ रहा है। लेकिन उच्च स्तर पर ये फीडबैक कोई नहीं देना चाह रहा है, क्योंकि डंडे की जोर पर उच्च प्रबंधन ने इसे लागू तो करवा दिया। लेकिन इसमें प्रबंधन के ही अधिकारी उलझ गए और अपना बहुमूल्य समय उत्पादन को ना दें ते हुए बाबूगिरी में बर्बाद कर रहे हैं

ये खबर भी पढ़ें: एनजेसीएस और अपेक्स कमेटी में सेल एससी-एसटी फेडरेशन को चाहिए जगह, रिजर्वेशन पॉलिसी भी