दुर्गापुर स्टील प्लांट गैस रिसाव अपडेट: आइसीयू से कर्मचारी वार्ड में शिफ्ट, प्रबंधन हरकत में, उठाए ये कदम

Durgapur Steel Plant Gas Leak Update Employee Shifted from ICU to Ward, Management in Action (1)
  • ICU में भर्ती उज्ज्वल हरि को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अन्य कर्मचारी तापस मंडल अब ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दिए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस रिसाव को लेकर प्रबंधन हरकत में आ गया है। 7 कर्मचारी गैस रिसाव की चपेट में आए थे। फिलहाल, 1 कर्मचारी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, जबकि 6 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

HSWU INTUC के महासचिव रजत दीक्षित के मुताबिक हादसे के बाद प्रबंधन की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है। संयुक्त सचिव संयोजक और RMHP टीम का प्रयास रंग लाया। ICU से एक व्यक्ति उज्ज्वल हरि को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक अन्य कर्मचारी तापस मंडल अब ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Godawari Power-Ispat Limited Accident: 6 मौत, 6 जख्मी पर कंपनी ने BSE और National Stock Exchange को भेजी रिपोर्ट, ली गारंटी

हादसे के बाद गैस रिसाव की स्थिति में कर्मियों की सुरक्षा के लिए हाईलाइन क्षेत्र में आरएमएचपी द्वारा निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं।

1. हाईलाइन ऑपरेटर कक्ष में 2 स्व-निहित श्वास उपकरण (एससीबीए) यानी Self Contained Breathing Apparatus (SCBA) रखे गए हैं। आरएमएचपी के विभागाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

2. हाईलाइन ऑपरेटर कक्ष के चारों ओर 3 मैन कूलर लगाए गए।

3. कमरे में 1 एग्जॉस्ट फैन लगाया गया।

4. 3 नए पोर्टेबल सीओ गैस मॉनिटर उपलब्ध कराए गए।

5. सभी स्थिर सीओ गैस मॉनिटर की जाँच की गई।

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट की सड़क को समझ बैठे हाइवे, गाड़ी दौड़ा रहे 105 KM की स्पीड में, पकड़ाए GM समेत 85 अधिकारी-कर्मचारी