ED डाक्टर एके पंडा गए दिल्ली, SAIL कारपोरेट आफिस के प्रवीण निगम होंगे BSP के नए ईडी फाइनेंस

ED doctor AK Panda went to Delhi, Praveen Nigam of SAIL Corporate Office will be the new ED Finance of BSP
सेल कारपोरेट आफिस के ईडी एफएंडए प्रवीण निगम एक-दो दिन के भीतर ही भिलाई पहुंच जाएंगे। अशोक पंडा से चार्ज लेंगे।
  • भिलाई स्टील प्लांट में नए ईडी के रूप में प्रवीण निगम को जिम्मेदारी दी गई है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के डायरेक्टर फाइनेंस के रूप में बीएसपी के ईडी डाक्टर अशोक कुमार पंडा का चयन हो चुका है, लेकिन कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच मौजूदा डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी रिटायर हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ईएल इंकैशमेंट बंद नहीं, चालू है, अफवाह से बचें

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अशोक कुमार पंडा को सेल कारपोरेट आफिस में बतौर ईडी एफएंडए की जिम्मेदारी दी जा रही है। आदेश आते ही डायरेक्टर का चार्ज ले लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL, DSP, सेलम के तर्ज पर Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को राष्ट्रीय छुट्टी में करें डबल वेज का भुगतान

इधर-भिलाई स्टील प्लांट में नए ईडी के रूप में प्रवीण निगम को जिम्मेदारी दी गई है। सेल कारपोरेट आफिस के ईडी एफएंडए प्रवीण निगम एक-दो दिन के भीतर ही भिलाई पहुंच जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल

बता दें कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के डायरेक्टर फाइनेंस के रूप में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ईडी फाइनेंस डॉक्टर अशोक कुमार पंडा का चयन हो चुका है। पीईएसबी ने इंटरव्यू में 10 अधिकारियों के बीच से एके पंडा का चयन किया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से