SAIL ISP-DSP के नए डायरेक्टर इंचार्ज बने ईडी प्रोजेक्ट सुरजित मिश्रा, ये थे लाइन में

ED Project Surjit Mishra became the new Director Incharge of SAIL ISP-DSP he was in line
IISCO Burnpur Steel Plant and Durgapur Steel Plant के नए डीआइसी का नाम चयनित होते ही बधाइयों का सिलसिला। पढ़िए खबर।

विस्तार से पढ़िए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में 12 अधिकारियों का नाम है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापर/बर्नपुर। भारतीय इस्पात प्राधिकरण (Steel Authority of India Limited-SAIL) के इस्को बर्नपुर और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (IISCO Burnpur Steel Plant and Durgapur Steel Plant) के नए डायरेक्टर इंचार्ज सुरजित मिश्रा का नाम फाइनल हो गया है।

चयन होते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। सेल डीएसपी और आइएसपी के नए मुखिया को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। आइएसपी के ईडी प्रोजेक्ट अब दोनों प्लांट के मुखिया होंगे। आइएसपी का एक्सपांशन प्राेजेक्ट इस वक्त चल रहा है, ऐसे में इनका चयन काफी मायने रखता है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएफओ, EPS 95 पेंशन और मोदी सरकार, आगे क्या?

सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने शनिवार को डीआइएसपी पोस्ट के लिए इंटरव्यू लिया। 12 उम्मीदवारों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया। सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक दुर्गापुर स्टील प्लांट-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के नए डीआइसी का इंटरव्यू चला।

बता दें कि पूर्व डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह नाल्को में ज्वाइन कर चुके हैं। इसलिए यहां पद रिक्त था। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही नए मुखिया कार्यभार संभाल लेंगे। सेफी चेयरमैन एनके बंछोर, सेफी वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार पांडेय, इस्को बर्नपुर आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, महासचिव निशिकांत चौधरी ने बधाई दी है।

सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कई अधिकारियों के अलावा अन्य कंपनियों के 12 अफसरों को शॉर्टलिस्ट किया था।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन: भविष्य निधि आयुक्त अभिषेक कुमार का चेन्नई ट्रांसफर, BSP, NMDC, FCI के उच्च पेंशन पर EPFO का ये जवाब

जानिए इंटरव्यू में कौन-कौन शार्ट लिस्ट हुआ था…

1. एस.सुब्बाराज, कार्यकारी निदेशक, अलॉय इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर, भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल)
2. पी. मुरुगेसन, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं), दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर, भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल)
3. चित्ता रंजन महापात्रा, कार्यकारी निदेशक (कार्य) बोकारो इस्पात संयंत्र, भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड
4. दीप्तेंदु घोष, कार्यकारी निदेशक (कार्य), इस्को स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड।
5. प्रसन्न कुमार रथ, कार्यकारी निदेशक, सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड।
6. सुरजीत मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) इस्को स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
7. देवव्रत दत्ता, कार्यकारी निदेशक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
8. संदीप कुमार कर, कार्यकारी निदेशक (आरडीसीआईएस), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
9. बिपिन कुमार गिरी, कार्यकारी निदेशक (खान), भिलाई स्टील प्लांट-स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
10. प्रबीर कुमार सरकार, कार्यकारी निदेशक सेलम स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
11. मनोज कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक महाप्रबंधक (सीओ और सीसीपी), राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल)
12. शरत चंद्र चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक मुख्य महाप्रबंधक, मेकॉन, बोकारो, मेकॉन लिमिटेड

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: ईपीएफओ के उमंग ऐप, आधार चेहरा प्रमाणीकरण, यूएएन, डिजिटल सेवा, जीवन प्रमाण पत्र पर गुड न्यूज