- भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा-आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी! मेरे जन्मन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक तरफ जन्मदिन मना रहे हैं तो दूसरी तरफ ईडी उनके करीबियों के यहां छानबीन और पूछताछ कर रही है। ईडी की कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेसियों ने ईडी को ही घेर लिया है।
सीएम के ओएसडी के भिलाई-3 स्थित आवास के बाहर कांग्रेसी पीएम मोदी और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। थाली पीट रहे हैं। मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी…जब-जब मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है आदि नारे गूंज रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, बारी-बारी से सभी सम्मानित
सीएम भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया। लिखा-आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।
बता दें कि ईडी की टीम रायपुर और भिलाई में छापेमारी कर रही है। सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला है। सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के पदुमनगर भिलाई-3 स्थित आवास पर ईडी पहुंची हुई है। कार्रवाई जारी है। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवास को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे।
ईडी की टीम मनीष बंछोर के आवास भिलाई 3 के महामाया पारा, उद्यमी विजय भाटिया, रायपुर में सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर छानबीन कर रही है।