बोकारो में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन पर अधिकारियों का पुतला दहन, रायपुर तक कारोबारी नाते का आरोप

  • बोकारो विकास फोरम के तहत नगर सेवा भवन के अधिकारियों का पुतला दहन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के नगर सेवा भवन (Municipal Service Building) के समीप नगर प्रशासन के अधिकारियों का पुतला दहन किया गया। पिपराटांड़  सेक्टर 9 से सड़क के दोनों तरफ बसंती मोड़, लकड़ी गोला, माराफारी से लेकर बलिडीह पॉलिटेक्निक एनएच सड़क के दोनों तरफ एंक्रोचमेंट को हटाने का विरोध किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL चेयरमैन बोले-4 जनवरी की NJCS बैठक में मुद्दे होंगे हल, इधर-BSP कर्मियों ने खुर्सीपार गेट पर दी चेतावनी

बोकारो विकास फोरम (Bokaro Development Forum) के तहत नगर सेवा भवन (Municipal Service Building) के अधिकारियों का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करते हुए फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जिस जमीन पर बीएसएल अतिक्रमण की बात कह रही है, उस जमीन पर यहां के लोग पिछले 50 वर्षों से अपने और अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को सुविधा मुहैया करा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Cabinet: विष्णु मंत्रिमंडल में कई चर्चित और बड़े चेहरों को नहीं मिली जगह

नगर सेवा भवन (Municipal Service Building) के अधिकारियों से प्रश्न पूछा गया है कि बोकारो शहर में वेस्टर्न फॉर्म कब अलॉटमेंट किया। मां कल्याण मंडप कब अलॉटमेंट किया है। हंस मंडप कब अलॉटमेंट हुआ। ऑफिसर और मेडिकल एसोसिएशन को बिल्डिंग किस काम के लिए दिया गया। और वहां क्या हो रहा है?

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में एल्डरमेन व दिव्यांग मनोनित सदस्यों की नियुक्ति समाप्त

बिरसा आश्रम किस काम के लिए दिया गया और वहां कौन सा कमर्शियल व्यापार चल रहा है। ऐसी अनगिनत तमाम संस्थाओं को जमीन आवंटित की गई। वहां व्यापार चल रहा है। यहां तक की ट्रेड यूनियन के लीडरों को जो आवास अलॉटमेंट है, उन सबने पूरी तरह से मूल रूप ही बदल दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL चेयरमैन बोले-4 जनवरी की NJCS बैठक में मुद्दे होंगे हल, इधर-BSP कर्मियों ने खुर्सीपार गेट पर दी चेतावनी

इन सब चीजों को छोड़कर नगर सेवा भवन (Municipal Service Building) के अधिकारी बीएसएल की जमीन को बेचने, पानी और बिजली को बेचने, क्वार्टर भाड़ा पर चलाने वाले दलालों एवं गुंड़ों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। इन सभी अधिकारियों की आए से अधिक संपत्ति की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कई अधिकारियों की डिग्री फर्जी है, उनकी डिग्री पर सवाल बोकारो के विधायक ने उठाया और वैसे अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  BAKS Bhilai ने RFID के खिलाफ कहा-पहले वेज रिवीजन, इंसेंटिव पर पैसा करें खर्च

अधिकारी बोकारो से रियल एस्टेट का कारोबार करते-करते रायपुर तक कारोबार कर रहे हैं। इन सबकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए और यहां की आम जनमानस को और बोकारो की विधि व्यवस्था को बिगड़ने का काम कर रहे हैं। बोकारो की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh अनुपूरक बजट: धान बोनस, महतारी वंदन, PM आवास के लिए इतने करोड़ का बजट पास

प्रदर्शनकारियों ने कहा-आज हम सभी लोग पुतला दहन कर इन्हें चेतावनी देने आए हैं कि अगर अपने हरकत से बाज नहीं आए तो बोकारो की जनता बुलडोजर लेकर इन सभी अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Cabinet: विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का आज विस्तार, ये नौ MLA बनेंगे कैबिनेट मंत्री

पुतला दहन में मुन्ना कुमार, वीर सिंह, शिवकुमार जायसवाल, दीपक कुमार गुप्ता, मनोज जायसवाल, शमशाद आलम, अरुण शर्मा, राजेश जायसवाल, संतोष विश्वकर्मा, संजय पंडित, अशोक शर्मा, नागेंद्र सिंह, एमडी हसन, सैयद राजा, शाहनवाज हुसैन, मोइनुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  गांधी जी, डाक्टर अनुपम लाल समेत 18 अधिकारी  Bhilai Steel Plant से होने जा रहे रिटायर, BSP OA दे रहा विदाई