- बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशनके अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर और बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह हैं।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी (Steel Executive Federation of India-SEFI) का कार्यकाल खत्म हो रहा है। नई कार्यकारिणी 16 अक्टूबर को गठित हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान
केरल के कोच्चि में 14 अक्टूबर को ही सेल (SAIL), मेकॉन, आरआइएनएल (RINL), एनएमडीसी (NMDC), नगरनार से वोटर पहुंच जाएंगे। 15 अक्टूबर को सेफी काउंसिल की मीटिंग होगी। इसके बाद 16 अक्टूबर को दिन में मतदान होगा। करीब 48 वोट डाल जाएंगे। कुछ ही समय में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
पिछले दो चुनाव की तरह इस बार भी बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर और बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Steel Officers Association) के अध्यक्ष एके सिंह के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों ओए अध्यक्ष एक-एक वोट पर नजर बनाए हुए हैं। प्लांट का दौरा कर रहे हैं, ताकि वोटरों को अपने पक्ष में किया जा सके।
एके बंछोर 2 बार जीएस और 2 बार सेफी चेयरमैन रह चुके हैं। वर्तमान में भी सेफी अध्यक्ष के रूप में हैं। वहीं, एके सिंह 1 बार जीएस, 1 बार डीजीएस सेफी में रह चुके हैं। पिछले चुनाव की हार का बदला लेने के लिए एके सिंह ने भी कमर कस ली है।
ये खबर भी पढ़ें: SECL कर्मचारियों में बंटेंगे बोनस के 3 अरब, 93,750 रुपए एक कोयला कर्मी का हिस्सा
जानिए कितने पदों पर होगा चुनाव
1 पद: चेयरमैन
2 पद: वाइस चेयरमैन
1 पद: जीएस
1 पद: डीजीएस
1 पद: कोषाध्यक्ष
वोट देने का अधिकार सिर्फ इन्हें
सेल के सभी इकाइयों के आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी, सेफी नॉमिनी को वोट देने का अधिकार है। इसी तरह एनएमडीसी, आरआइएनएल, मेकॉन, नगरनार स्टील प्लांट के भी प्रतिनिधि वोट डालते हैं। आरआइएनएल और मेकॉन को ज्वाइंट सेक्रेटरी पद दिया है। मांग है कि नगरनार और एनएमडीसी को मिलाकर एक ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: NET, SET और JRF पर कल्याण कॉलेज के रिसर्चर्स की अहम चर्चा, पढ़िए काम की खबर