राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों-अधिकारियों ने अपनी आवाज से लता मंगेशकर की यादें की ताज़ा

  • इस्पात शहर के गायकों द्वारा लता मंगेशकर की जयंती के अवसर पर भावभीनी संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हर कोई यादों में खो गया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। लता मंगेशकर फैंस क्लब (Lata Mangeshkar Fans Club), राउरकेला ने सिविक सेंटर, राउरकेला में उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित संगीत कार्यक्रम ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में सुरों की रानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) (आर.एस.पी) के निदेशक प्रभारी सह बोकारो स्टील प्लांट का अतिरिक्त प्रभार सहित अतनु भौमिक मुख्य अतिथि थे।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Update: JSW, Tata Steel, Coal India और Steel Authority Of India के गिर रहे शेयर भाव, लाखों कमाई का उठाइए फायदा

दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष सीमा देव भौमिक, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एस.आर. सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा,  कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) तरूण मिश्र, वरिष्ठ संकाय, आर्ट ऑफ लिविंग और पूर्व स्वतंत्र निदेशक, बाल्मर एवं लॉरी सी.ए. बी.डी. शिवहरे, लायन विनोद महंतों, गृहस्थी उद्योग के मिर्देशक, श्रीमती मंजू देवी बागडिया, उद्यमी तथा समाज सेवी, अनीता अग्रवाल, सम्मानित अतिथि थे।

 ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में हादसे का पूरा इंतजाम, गड्‌ढे में सड़क और मवेशियों से जाएगी जान

दीपिका महिला संघति की उपाध्यक्षाएं, हर्षाला सूर्यवंशी, डॉ. सुस्मिता दास, नम्रता वर्मा, प्रभाती मिश्रा और आरएसपी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी एवं अन्य गण्यमान्यों ने दीप प्रज्वलित किया और लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित की। शहर के प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा महान गायि‍का के कई कालजयी गीतों को बखूबी  आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: कर्मचारियों का 50% हाउस टैक्स छूट मामला पहुंचा श्रम मंत्रालय, ट्रिब्यूनल में सुनवाई या केस होगा खारिज

खराब मौसम के बावजूद, दर्शकों से खचा-खच भरा हॉल मधुर गीतों से गूंज उठा और संगीत प्रेमियों ने संग्गेतमय शाम का लुफ्त उठाते हुए लता दीदी के प्रति अपने अपार प्रेम और सम्मान को व्यक्त  किया।

गौरतलब है कि संगीत समारोह  के छठे संस्करण का आयोजन इस्पात शहर के लता जी के संगीत अनुयायियों के एक समूह, लता मंगेशकर फैंस क्लब द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सीजी चुनाव 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ पहुंचे,  भरोसे का सम्मेलन में 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास

कार्यक्रम का प्रारंभ बलजीत सिंह के ‘आजा आई बहार ‘ के मनमोहक सैक्सोफोन धुन प्रदर्शन के साथ हुई। इसके बाद उभरते ओलीवुड गायि‍का बासवदत्ता का दिल को छू लेने वाला पुराना चीरप्रतिष्ठित क्लासिक ‘प्यार किया तो डरना क्या’ प्रस्तुत किया गया, जो शाम का पहला गीत था।

ये खबर भी पढ़ें: Road Accident: दुर्ग की सहायक जेल अधीक्षक और जज के बेटे की गाड़ी भिलाई के मेयर नीरज पाल की कार से टकराई, एफआइआर दर्ज

इसके बाद, तेरे बिना जिया जाए ना, दिल हूम हूम करे, सायोनारा, करवटे बदलते रहे, किसी राह में, ऐसा समा ना होता, अब तो है तुमसे, दिल तो है दिल जैसे गाने और उनकी कई अन्य सुखदायक धुनों ने भारतीय संगीत के कुछ बेहतरीन वर्षों को याद कराते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Production-Productivity Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी, रमेंद्र कुमार के बगैर 23 NJCS नेता भिड़ेंगे बोनस-एरियर पर

बासवदत्ता महांति, इति पटनायक, देबजीत राभा, अर्चना शतपथी, डॉ. पी.के. साहू, शुभस्मिता, निबेदिता बेहेरा, सब्यसाची, सत्यब्रत, संतोष, तरुण और अभय ऐसे गायक थे, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इससे पहले, शाम के मुख्य अतिथि आर.एस.पी. और बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सभी गायकों और संगीत वाद्ययंत्र वादकों को सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Railway News: लोकल और एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनें 14 अक्टूबर तक कैंसिल

कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फ़हीम और ज्योत्सना ने किया। जॉयदेव मजूमदार ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया, जबकि लता मंगेशकर फैंस क्लब के महासचिव श्री सासंक पटनायक ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट: Top Gainers में Bajaj Finance, L&T और Top Losers में ONGC, Maruti Suzuki, Hindalco