- यूनियन का आरोप-बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा स्थानीय सुविधाओं मे भेदभाव किया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मंगलवार को एक साथ कोक ओवन, यातायात, एसएमएस न्यू, सिंटर प्लांट, सीआरएम 3 विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय, रेस्ट रूम में संकल्प सभा का आयोजन किया।
सभा में उपरोक्त सभी विभागो के कर्मचारियों ने अगामी 10 अक्टूबर को विभाग में ऐतिहासिक हड़ताल में सहभागी बनने का संकल्प लिया। सेल तथा बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा दोनों स्तर से किए जा रहे शोषण के विरुद्ध सभी ने अपना रोष जाहिर किया।
सभी जगह यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि एक तरफ सेल प्रबंधन द्वारा कारपोरेट स्तर पर वेज रीविजन, एरियर, बोनस फॉर्मूला, रात्रि पाली भत्ता, इंसेंटिव, फेस्टिवल एडवांस, लैपटॉप एडवांस, एनपीएस फंड में भेदभाव, ड्रेस भत्ता आदि मामलों मे शोषण किया जा रहा है तो दूसरी तरफ बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा स्थानीय सुविधाओं मे भेदभाव किया जा रहा है।
बोकारो इस्पात प्रबंधन कर्मचारियों के मामले में क्लब, मोबाइल सेट, सिम, रिचार्ज, कार पास, बीजीएच में सुश्रुत वार्ड, दवा काउंटर, जाँच और परामर्श में भेदभाव, आवास आवंटन नीति में भेदभाव, आश्रित कर्मचारियों के प्रशिक्षण अवधि को सेवाकाल में जोड़ने मे भेदभाव, कर्मचारियों के रेस्ट रुम का जर्जर अवस्था, सेल कारपोरेट कार्यालय के तर्ज पर कैंटीन, कार्यस्थल पर सुरक्षा, एकतरफा ट्रांसफर, सेल के जमीन पर संचालित निजी विद्यालयों में भारी भरकम शुल्क जैसे मामलों में भारी भेदभाव किया जा रहा है।
बोकारा अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि यूनियन ने हड़ताल के लिए 30 सूत्रीय मुद्दा बनाया है। ऊपर से सेल बीएसएल प्रबंधन द्वारा संपूर्ण औद्योगिक संबंध को खराब कर दिया गया है।
किसी भी कमेटी में कर्मचारियों के तरफ से निर्वाचित सदस्य प्रतिनिधि नहीं हैं। न तो एनजेसीएस की नियमित बैठक बुलाई जा रही है तथा न ही बोकारो इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों को लेकर कमेटी काउंसिल का गठन किया गया है।
बीएसएल कर्मचारी प्रबंधन के इस मूड को भाँप कर अब सबक सिखाने की तैयारी मे जुट गए है। सभा संचालन यूनियन अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप, कार्यकारिणी सदस्य राकेश, शिव पंडित, मानिक,संजय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।