- कर्मचारियों को को अपने रोज़ के कार्यों के अलावा नित नई चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान खोजना चाहिए।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग (Department of Learning and Development of Human Resources) में वर्ष 2025 के मई माह के लिए बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के “बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड (Best Employee of the Month Award)” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल आठ कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरन के साथ संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित वरीय अधिकारी तथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिक तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन
अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस सफलता में कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने रोज़ के कार्यों के अलावा नित नई चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान खोजना चाहिए तथा जुनून के साथ काम काम करते हुए विकास की गति को बनाये रखना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान
अधिशासी निदेशक(मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आपका योगदान अति सराहनीय है तथा प्रत्येक चुनौतिपूर्ण काम को करने के समय यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि सुरक्षा सर्वोपरि है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल
कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग के सहायक प्रबंधक सोनाली गुप्ता एवं नितेश कुमार के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन चाहत प्रिया, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया।