Suchnaji

NMDC Nagarnar Steel Plant के कार्मिकों को 10 ग्राम सोने का सिक्का

NMDC Nagarnar Steel Plant के कार्मिकों को 10 ग्राम सोने का सिक्का
  • एनएमडीसी स्टील लिमिटेड नगरनार में कार्यरत सभी पात्र नियमित, संविदा अधिकारी, कर्मचारी को पात्र बनाया गया है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। एनएमडीसी (NMDC) के नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) से एक अच्छी खबर है। कार्मिकों को 10 ग्राम सोने का सिक्का दिया जा रहा है। यह सिक्का 11 जनवरी से कार्मिकों को बांटा जाएगा। इसका सर्कुलर जारी किया जा चुका है। एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) के जनसंपर्क विभाग ने इसकी पुष्टि भी कर दी गई है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में इंटरनेशनल कांफ्रेंस 11-12 को, इस पर होगा मंथन

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

पीआरओ का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के एनएमडीसी (NMDC) के परफॉर्मेंस का उपहार कार्मिकों को बांटा जा रहा है। मार्च में ही वितरण होना था, किन्हीं कारणों से यह अब हो रहा है। एनएमडीसी के परफॉर्मेंस पर उपहार दिया जा रहा है। नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन से इसका कुछ भी लेना-देना नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: तैयार हो जाइए 24 जनवरी को लगानी है 5 किलोमीटर की दौड़, 5 हजार तक का इनाम

एनएमडीसी स्टील लिमिटेड नगरनार में कार्यरत सभी पात्र नियमित, संविदा अधिकारी, कर्मचारी जो 01.04.2022 से 31.03.2023 तक निगम के सेवा में रहे हैं, वे सोने का सिक्का पाने के पात्र हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए घोषित वार्षिक उपहार योजना (जो 31.12.2022 तक निगम के सेवा में है), स्पेशल उपहार एवं परफॉर्मेनश उपहार’ के अन्तर्गत 11 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक और 12.01.2024 से दिनांक 15.01.2024 तक प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक तथा दोपहर 02:30 बजे से संध्या 05 बजे तक (साप्ताहिक अवकाश रविवार को छोड़कर) वेलफेयर बिल्डिंग-03 के (सी.ओ.एम.एस के कैंटीन) औद्योगिक संबंध प्रभाग के काउन्टर से उपहार वितरण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2023-24: भिलाई स्टील प्लांट ने 3 तिमाही में उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा

पात्र संविदा अधिकारी,कर्मचारी को सूचित कर दिया गया है कि उन्हें 13 जनवरी से 15.01. 2024 तक प्रातः 10:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक वेलफेयर बिल्डीग-03 के (सी.ओ.एम.एस के कैंटीन बिल्डिंग) औद्योगिक संबंध प्रभाग के काउन्टर से उपहार वितरण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में उत्कल उत्सव स्पोर्ट्स की धूम, मस्ती में सब डूबे

वे संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी जो वर्तमान में कार्यरत नही हैं, वे अपना उपहार निर्धारित प्रपत्र में (संलग्न-1) किसी कार्यरत कर्मचारी को नामांकित कर एवं शेष राशि जमा कर किये गए भुगतान को ईमेल द्वारा या भौतिक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BIG NEWS: ग्रेट वर्क प्लेस के बाद अब सेल को ABMS Certificate, रिश्वत विरोधी जंग में पहला PSU बना

सभी पात्र अधिकारी, कर्मचारी को एनएसएल के फोटो परिचय पत्र के साथ निर्धारित दिनांक समय पर बिना अपनी निर्धारित ड्यूटी को प्रभावित करते हुए उपहार प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश पहचान पत्र नहीं होने कि स्थिति में निर्धारित प्रपत्र में (संलग्न-2) अधिकृत पत्र जमा करना अनिवार्य हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूर आइसीयू में भर्ती