Employees Pension Scheme 1995: सीबीटी बैठक से पहले 25 को देशभर के पेंशनभोगी ईपीएफओ कार्यालय के सामने करेंगे प्रदर्शन

Employees Pension Scheme 1995 Pensioners across the country will Protest in Front of EPFO __Offices on 25th Before the CBT Meeting
  • 11 एवं 12 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक से पहले सरकार पर आवश्यक दबाव बनाने का दांव।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Employees Pension Scheme 1995: कर्मचारी पेंशन योजना 1995 को लेकर देशभर के पेंशनभोगी नाराज हैं। ईपीएस 95 पेंशनर्स की लंबित एवं अत्यंत महत्वपूर्ण मांगों के समाधान की दिशा में सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए बार फिर धरना-प्रदर्शन होने जा रहा है।

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर देशभर में 25 सितंबर को विरोध प्रदर्शन होगा। छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा 25 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से ईपीएफओ कार्यालय पंडरी, रायपुर के समक्ष एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया के नए CMD होंगे नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बी. साईराम, NMDC, ONGC, रेलवे से भी आए इंटरव्यू देने

यह धरना प्रदर्शन देशभर के सभी राज्यों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसकी रूपरेखा केंद्रीय राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा तैयार की गई है, ताकि आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर 2025 को बेंगलुरु में प्रस्तावित सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक से पहले सरकार पर आवश्यक दबाव बनाया जा सके।

इस दौरान लगभग दो घंटे के धरना प्रदर्शन उपरांत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को श्रम मंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जानिए ईपीस 95 पेंशनर्स की मांग

1. पेंशन में वृद्धि: न्यूनतम पेंशन 1,000 से बढ़ाकर 7,500 मासिक की जाए तथा उसमें महंगाई भत्ता (DA) भी जोड़ा जाए।

2. 100% आश्रित पेंशन की व्यवस्था लागू की जाए।

3. सुप्रीम कोर्ट के 4.10.2016 एवं 4.11.2022 के निर्णयों का त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

4. निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP के 4 अधिकारियों के घर पर डकैतों का धावा, 18 लाख के जेवर की डकैती

संगठन की एकजुटता का परिचय देने की अपील

छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी के मुताबिक इसके अतिरिक्त, धरना के उपरांत स्थानीय स्तर की पेंशन संबंधी समस्याओं पर भी गहन चर्चा की जाएगी।

समस्त ईपीएस 95 पेंशनर्स, संगठनों एवं संबंधित विभागों से अपील करते हैं कि वे 25 सितम्बर 2025 को ठीक प्रातः 10:30 बजे तक पंडरी स्थित ईपीएफओ कार्यालय के समक्ष अधिकतम संख्या में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और संगठन की एकजुटता का परिचय दें। वे अपने विभागीय बैनर एवं पोस्टर साथ लेकर आएं ताकि आंदोलन की व्यापकता और गंभीरता का सही चित्र प्रस्तुत किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: एनजेसीएस मीटिंग में 40 हजार 500 बोनस की मांग, प्रबंधन बोला-इतना तो बिल्कुल नहीं देंगे