EPS 95 पेंशन: पेंशनर्स का आखिरी पत्र PM मोदी के नाम, पढ़िए मजमून

  • पीएम के कार्मिक वादे पर विश्वास करते हुए, श्रम मंत्री, वित्त मंत्री और उनके संबंधित मंत्रालय से मिलने, समझाने और विभिन्न दस्तावेज, आंकड़े पेश किए जा चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। पेंशनभोगियों और सरकार-ईपीएफओ के बीच ठन गई है। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95) 1000 रुपए को बढ़ाकर 7500 रुपए करने की मांग की जा रही है। ईपीएफओ (EPFO) और पीएम मोदी (PM Modi) तक हाजिरी लगाने वाले पेंशनर्स थक गए। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लगने से पहले पेंशनर्स की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी तक बात पहुंचाई गई।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (EPS 95 NATIONAL AGITATION COMMITTEE) के मुखिया कमांडर अशोक राउत की तरफ से पीएम मोदी को पत्र लिखा गया था। 14 मार्च को लिखे गए पत्र में क्या-क्या लिखा है, यह एक बार फिर से आप पढ़ लीजिए।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशन: EPFO, पीएम मोदी की चुप्पी, अंदर ही अंदर खा रही पेंशनर्स को

तारीख के साथ बताया कब-कब हुई मुलाकात  

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कब-कब सरकार से वार्ता हुई। पहला 04/03/2020 एवं 05/08/2021 को व्यक्तिगत बातचीत, दूसरा ईपीएस 95/एनएसी/वीवीआईपी/आंदोलन/0403 दिनांक। 04.03.2024,  ईपीएस 95/एनएसी/वीवीआईपी/आंदोलन/1203 12.03.2024,  श्रम एवं रोजगार मंत्री माननीय भूपेन्द्र यादव जी के साथ अनेक बैठकें हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 हायर पेंशन पर एक और झटका, पेंशन के हकदार नहीं होने का मैसेज वायरल, EPFO चुप

पीएम मोदी को लिखे पत्र का यह है मजमून

राष्ट्रीय आंदोलन समिति ने बुजुर्ग ईपीएस95 पेंशनभोगियों के ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए उपरोक्त दो बैठकों के दौरान आपके कार्मिक वादे पर विश्वास करते हुए, श्रम मंत्री, वित्त मंत्री और उनके संबंधित मंत्रालय से मिलने, समझाने और विभिन्न दस्तावेज, आंकड़े आदि प्रस्तुत करने के अपने प्रयास जारी रखे। अधिकारियों, ईपीएफओ, आदि को भी, ताकि आपके “बुजुर्ग नागरिकों को न्याय और जीने का अधिकार देने के दयालु वादे” को पूरा करने में तेजी लाई जा सके।

साथ ही हमने इस अवधि के दौरान प्रशासनिक मशीनरी में तेजी लाने के लिए ध्यानाकर्षण आंदोलन के लोकतांत्रिक तरीके को जारी रखा।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension: पेंशनर्स की तरफ से EPFO-सरकार पर आ रही ये बड़ी बात