EPFO NEWS: पेंशन पर खास बात, यूनिफाइड मेंबर पोर्टल क्या है, कैसे करें प्रोसेस और अप्लाई

  • आप पेंशन संबंधी ऐसी ही अनेक जानकारी हासिल करने लगातार Suchnaji.com पढ़ते रहे।

Suchnaji.com न्यूज़, छत्तीसगढ़। यूनिफाइड पोर्टल मेंबर (Unified Portal Member) किसी भी पेंशनधारी को सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करता है। इसमें किसी कर्मी के सेवाकाल के बाद पेंशन की प्रक्रिया को काफी हद तक सरलीकृत करके इसे आम लोगों के लिए फ्रैंडली बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आई चौकाने वाली रिपोर्ट, पढ़िए डिटेल

तकनीकी के जमाने में जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्य प्रमाण पत्र के लिए सारी प्रक्रिया, हासिल करने के लिए प्रोसेस आदि छोटी-बड़ी सेवाएं आज ऑनलाइन उपलब्ध है। फिर पेंशन संबंधी प्रक्रिया भला इससे कैसे अछूता रह सकता है। EPFO द्वारा इसे आसान बना दिया गया है। साथ ही इसकी पूरी प्रक्रिया आज Suchnaji.com आपको बताने जा रहा है। ताकि आप इससे भलीभांती परिचित हो पाएं और अपने परिजनों, मित्रों आदि को इस प्रक्रिया से अवगत करा पाएं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पाने के लिए भरना होगा 10D फॉर्म, जानिए  प्रोसेस और कितनी है इसकी जरूरी

‘यूनिफाइल पोर्टल मेंबर’ एक ऐसी सुविधा है जहां मेम्बर्स EPF की सभी सुविधाओं, सेवाओं का ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है। यहां यह बात ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है कि इस प्रक्रिया के लिए आप वहीं मोबाइल फोन नंबर डाले जो उसके आधार से लिंक्ड हो अर्थात जुड़ा हो।

सदस्य को KYC में किसी भी परिवर्तन के लिए प्रमाण स्वरूप किसी भी मान्यता प्राप्त दस्तावेज नियोक्ता से सत्यापित कराकर अपलोड कराना अनिवार्य है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति का EPFO और पीएम मोदी के खिलाफ फरमान

यहां यह बात जान लेना काफी जरूरी हो जाता है कि ‘डेट ऑफ ज्वॉइनिंग’ सिर्फ नियोक्ता द्वारा ही अपडेट की जा सकती है। यह कोई और नहीं कर सकता।

आप पेंशन संबंधी ऐसी ही अनेक जानकारी हासिल करने लगातार @Suchnaji.com पढ़ते रहे। यहां हम आपको पेंशन संबंधी नियमों के साथ ही सरकार द्वारा समय-समय पर लिए जा रहे नए निर्णयों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners: लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस को नोटा से जवाब देने का दावा, 76 लाख पेंशनभोगी मायूस