Suchnaji

EPS 95 Higher Pension: दिल्ली हाईकोर्ट से उच्च पेंशन याचिका पर बड़ी खबर

EPS 95 Higher Pension: दिल्ली हाईकोर्ट से उच्च पेंशन याचिका पर बड़ी खबर
  • दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 23 अगस्त को है। ईपीएफओ ने दोनों केस को क्लब करने की मांग की किया है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) पर हाईकोर्ट से बड़ी खबर। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत उच्च वेतन पर हायर पेंशन को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ के खिलाफ मोर्चा खुला हुआ है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: SAIL अधिकारियों का मोबाइल एलाउंस 14 हजार तक बढ़ा, पढ़िए किसको-कितना फायदा

पेंशनभोगियों (Pensioners) की तरफ से 2 याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर है। जहां ईपीएफओ ने दोनों केस को क्लब करने का आवेदन दे दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को है। ईपीएफओ का कहना है कि दोनों एक ही केस है, इसलिए क्लब कर दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: पीएफ, पेंशन, कंपनी, कर्मचारी या कोई टेंशन, 29 जुलाई को समाधान होगा Nidhi Aapke Nikat 2.0 कैंप में, यहां आपका शिविर

दोनों केस की सुनवाई एक साथ होने की संभावना है। इसके बाद मामला आगे बढ़ेगा। एक केस में जवाब नहीं आया है। दूसरे केस में ईपीएफओ ने क्लब करने के लिए मांग किया है। भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India-FCI) के कार्मिकों ने ईपीएफओ को उच्च पेंशन को लेकर हाईकोर्ट में घेर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: बोकारो स्टील प्लांट के 178 कार्मिकों को उच्च पेंशन का आया डिमांड लेटर, EPFO की चाल पर उठे सवाल

फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया रिटायर्ड फेडरेशन (Food Corporation of India Retired Federation) और एफसीआई रिटायर वेलफेयर एसोसिएशन (FCI Retiree Welfare Association) ने याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई चल रही है।

ईपीएफओ (EPFO) और एफसीआई (FCI) के बीच ट्रस्ट विवाद चल रहा है। ट्रस्ट के नियमों और ईपीएफओ रूल्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। ईपीएस 95 रूल्स 11/3 के तहत बेसिक और डीए का 8.33 प्रतिशत सैलरी से लेकर पेंशन फंड में डालना होता है। सहमति पत्र नहीं लेने का कारण बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC NEWS: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन पर दो-टूक जवाब के बाद अब श्रम राज्य मंत्री का ईएसआई योजना पर बड़ा बयान, पढ़िए डिटेल

एफसीआई ने कहा कि 3 सिसंबर 2006 में ईपीएफओ दिलली को इस मामले को लेकर पत्र लिखा था। वहां निवेदन स्वीकार नहीं किया गया था।
वजह बाद में बताया गया कि 1 अप्रैल 2004 के बाद से आवेदन लेना बंद कर दिए थे। जबकि एफसीआई 2006 में गया था। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति रायपुर के अध्यक्ष अनिल नामदेव ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही ईपीएफओ की इस बात को खारिज कर चुका है, जिसमें समय सीमा तय की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय: ग्रेच्युटी, न्यूनतम मजदूरी, नियोक्ता, ट्रेड यूनियन को लेकर हैं परेशान तो समाधान पोर्टल पर आइए

ईपीएफओ ने यह भी कहा था कि जिनके खुद के ट्रस्ट हैं, उसके लिए हायर पेंशन लागू नहीं होता है। इस दावे को भी सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है।

सुप्रीम कोर्ट से मिल चुकी है राहत

सुप्रीम कोर्ट के 2022 के ऑर्डर में आया है कि सबको पात्रता है। ईपीएफओ ने किसी के हायर पेंशन के फॉर्म को रिजेक्ट किया है तो उनको अधिकार दिया जाए। पीएफ फंड से पैसा निकालकर इम्प्लाइज डिफ्रेंस एमाउंट जमा कर सकता है। फॉर्मूले के आधार पर हायर पेंशन दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Employees State Insurance Scheme: कर्मचारी ईएसआई योजना की बड़ी रिपोर्ट जारी, महिला और ट्रांसजेंडर के ये आंकड़े

ईपीएफओ और एफसीआई में मामला फंसा है…

ईपीएफओ ने यह भी दावा किया था कि एफसीआई ने 26 (6) की औपचारिकता भी पूरी नहीं की गई थी। इसमे यह है कि जब भी सैलरी बढ़ती है तो यह ईपीएफओ को बताना होता है कि बढ़ी हुई सैलरी से 8.33 प्रतिशत रकम पेंशन फंड में डालना चाह रहे हैं। इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। एफसीआई ने कहा-इसकी आवश्यकता ही नहीं थी।

ये खबर भी पढ़ें: मन की बात: सरकार, EPS 95 पेंशनर्स को क्यों कर रही निराश, इतनी एलर्जी क्यों, क्या पेंशनभोगी भारत के नागरिक नहीं…?

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117