Suchnaji

ईपीएस 95 हायर पेंशन: EPFO ने सेल बीएसएल के कार्मिकों को भेजा उच्च पेंशन का डिमांड लेटर, आपकी सहमति से पैसा होगा ट्रांसफर

ईपीएस 95 हायर पेंशन: EPFO ने सेल बीएसएल के कार्मिकों को भेजा उच्च पेंशन का डिमांड लेटर, आपकी सहमति से पैसा होगा ट्रांसफर
  • सदस्य खुद UAN में लॉगिन होकर देखते रहें और उचित निर्णय खुद से लें।
  • बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने लोगों को जागरुक होने की अपील की है।
  • बिना सदस्य के अनुमति के राशि ट्रस्ट से EPFO को नहीं भेजी जा सकती।
  • मांग पत्र में ही अनुमानित राशि भी अंकित होती है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) से अच्छी खबर आ रही है। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) के तहत उच्च पेंशन की प्रक्रिया तेज हो गई है। ईपीएस 95 हायर पेंशन के लिए सहमति पत्र मांगा जा रहा है। 178 अधिकारियों-कर्मचारियों ईपीएफओ की ओर से लेटर मिला है। 2 लोगों ने सहमति पत्र जमा नहीं किया, जिसकी वजह से वह हायर पेंशन से वंचित हो गए हैं। वहीं, 176 लोगों को अब मौका है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए

बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन (BSL Officers Association) के जनरल सेक्रेटरी अजय पांडेय (General Secretary Ajay Pandey) के मुताबिक कार्मिक खुद चेक कर लें कि कितना पैसा जमा करना है। तारीख भी दिया है। अगर, समय पर पैसा नहीं जमा करते हैं तो माना जाएगा कि आप उच्च पेंशन के लिए इच्छुक नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, कोमल प्रसाद, रजिस्ट्रार तलब, सुनिल रामटेके का खिला चेहरा

EPFO ने उच्च पेंशन के लिए मांग पत्र भेजना शुरू कर दिया है। जिन लोगों ने उच्च पेंशन का विकल्प चुना है और पिछले दिनों इस हेतु अपनी सहमति दिया है, उन्हें यह पत्र उनके ईपीएफओ सदस्य लॉगिन में प्राप्त हुआ होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Smart Traffic Management System पर नितिन गडकरी का राज्यसभा में बड़ा बयान

इन सदस्यों से उम्मीद की जाती है कि वे अपने कंपनी योगदान को पीएफ ट्रस्ट (PF Trust) से ईपीएफओ (EPFO) में स्थानांतरित करने के लिए फिर से अपनी अंतिम सहमति देंगे तभी आगे की कार्यवाही होगी बिना सदस्य के अनुमति के राशि ट्रस्ट से EPFO को नहीं भेजी जा सकती। मांग पत्र में ही अनुमानित राशि भी अंकित होती है।

ये खबर भी पढ़ें: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल-सीएम के हाथों 68 को मिली पीएचडी की उपाधि, 48 को गोल्ड मेडल

इसलिए ईपीएफओ सदस्य (EPFO Member) लॉगिन करके इसकी जांच करें कि यह पत्र प्राप्त हुआ है या नहीं और उचित समय पर उचित निर्णय लें।
जिन लोगों ने पूर्व में उच्च पेंशन को ऑप्ट किया है और उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें उचित समय पर सूचना मिल जाएगी। इसके लिए सदस्य खुद UAN में लॉगिन होकर देखते रहें और उचित निर्णय खुद से लें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2024-25: अब 18 अगस्त तक नवीनीकरण, बढ़ी तारीख

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117