- ईपीएफओ ई-मेल पर ही डिमांड लेटर कर्मचारियों और अधिकारियों को भेज रहा है।
अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 (EPS 95) हायर पेंशन (Higher Pension) को लेकर टेंशन अब खत्म होने की तरफ बढ़ रही है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में भी डिमांड लेटर आने शुरू हो गए हैं। करीब 250 लोगों को डिमांड लेटर जारी किए जाने का दावा किया जा रहा है। साल 2001 में ज्वाइनिंग वाले करीब ढाई सौ लोगों का डिमांड लेटर आ चुका है। इस बात का दावा बीएसपी के पेंशन सेक्शन ने किया है।
ईपीएफओ की ओर से डिमांड लेटर (Demand Letter) ई-मेल (E-Mail) के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों को भेजा जा रहा है। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के कई कार्मिक अपना मोबाइल मैसेज ही चेक करते रहे, जबकि डिमांड लेटर ई-मेल पर आ चुका था।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सीधी भर्ती के पदों पर Stipend का प्रावधान समाप्त
बीएसपी (BSP) से रिटायर इंटक के श्रमिक नेता राजेंद्र पिल्लै ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि ई-मेल चेक (E-Mail Check) न करने की वजह से कइयों को जानकारी तक नहीं मिल पा रही है। इसलिए नियमति रूप से अपना ई-मेल चे करते रहें।
ईपीएफओ ई-मेल (EPFO E-MAIL) पर ही डिमांड लेटर (Demand Letter) कर्मचारियों और अधिकारियों को भेज रहा है। फिलहाल, बीएसपी (BSP) में भी 250 लोगों को डिमांड लेटर (Demand Letter) मिलने की जानकारी विभाग से मिली है।
ईपीएफओ (EPFO) द्वारा चरणबद्ध तरीके से डिमांड लेटर (Demand Letter) जारी किया जा रहा है। कम सेवा अवधि वालों का पहले लेटर जारी किया जा रहा है। इसके बाद लंबी अवधि वालों का नंबर लग रहा है। वहीं, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (Ferro Scrap Corporation Limited)-एफएसएनएल (FSNL) के पूर्व कार्मिकों का भी डिमांड लेटर आ चुका है। अब डिफ्रेंस एमाउंट (Difference Amount) जमा करने की बारी है। इसके बाद पेंशन (Pension) चालू हो जाएगी।
दूसरी ओर सीटू (CITU) के भिलाई कार्यालय में इस वक्त पेंशन गणना कराने वालों का मेला लगा हुआ है। हर कोई एरियर को लेकर सवाल पूछ रहा है। कितना एरियर मिलेगा और कितनी राशि जमा करनी है।
सीटू के पदाधिकारी ईपीएफओ (EPFO) द्वारा दिए गए फॉर्मूले के आधार पर गणना करके कार्मिकों के सवालों का जवाब दे रहे हैं। गणना के दौरान किसी का 17 लाख तो किसी का 18 लाख रुपए एरियर बन रहा है। बता दें कि पिछले दिनों ईपीएफओ के अधिकारियों ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के एचआरडी सेंटर में वेबिनार (Webinar) में फॉर्मूला बताया था, जिसको आधार मानकर गणना की जा रही है।