- पेंशनर्स Deepak Patel ने एक पोस्ट पर कमेंट किया कि माननीय कमांडर साहब ईपीएस 95 पेंशन और पेंशनरों को कब न्याय मिलेगा।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) में हो रही ढिलाई को लेकर जिस बात का डर था, अब वही हो रहा है। पेंशनर्स Rajendra Bisht इतने भड़के हुए हैं कि पीएम मोदी तक को शब्दों के जाल में फंसा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मन की बात करने वाले पेंशनर्स ने तल्ख लहजे में कहा-नैतिकता और मानवीय मूल्यों की दुहाई देने वाले प्रचंड बहुमत की सरकार और वोट बैंक के सौदागर ने कभी भी बुजुर्ग EPS 95 पेंशन भोगियों के लिए दो शब्द सहानुभूतिपूर्ण बोले हों तो बताएं।
वास्तविकता यह है कि बुजुर्ग EPS 95 पेंशन भोगियों को अपनी अदृश्य मंशा के दृष्टिगत मृत्युलोक पहुंचाने की देश को गारंटी दे चुके हैं। चिंता सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों, उद्योगपतियों, बड़े नौकरशाहों, सांसदों, विधायकों, अपने मंत्रियों और उनके आश्रितों को बेतहाशा सुख सुविधाएं, वेतन, भत्ते देकर उन्हें संपन्न बनाने और बुजुर्ग EPS-95 पेंशन भोगियों को उपेक्षित किया गया है। इसलिए सभी बुजुर्ग EPS-95 पेंशनभोगी और उनके परिजन इस बहुत दुखी हैं। EPS-95 पेंशन बढ़ोत्तरी न ही सही एक न एक दिन आपकी यह मनोकामना जरूर पूरी होगी।
पेंशनरों को कब न्याय मिलेगा
पेंशनर्स Deepak Patel ने एक पोस्ट पर कमेंट किया कि माननीय कमांडर साहब ईपीएस 95 पेंशन और पेंशनरों को कब न्याय मिलेगा। राज्यसभा चुनाव निपट गए। अब लोकसभा चुनाव भी निपट जाने वाला है। आचार संहिता भी लग चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: पेंशनर्स का आखिरी पत्र PM मोदी के नाम, पढ़िए मजमून
हायर पेंशन पर भी छलका दर्द
Admin Jogendra Chaudhary ने एक कमेंट में लिखा-माननीय कमांडर साहब आपने तथा आपके साथियों ने पेंशनरों के लिए बहुत संघर्ष किया है। किंतु किन्हीं कारण व सफलता हाथ नहीं लगी है, क्योंकि सफलता हाथ में लगने का मुख्य कारण केंद्र सरकार की गलत नीतियां एवं राजनेताओं का पूर्ण सहयोग में मिलना एवं वित्त मंत्री द्वारा कोई कठोर रणनीति में बनाना पेंशनरों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन पर एक और झटका, पेंशन के हकदार नहीं होने का मैसेज वायरल, EPFO चुप
10 साल के कार्यकाल में भी केंद्र सरकार में पेंशनरधारी को हायर पेंशन का लाभ नहीं दे पाई तो इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं। इसके उपरांत भी कोई ऐसा ठोस आश्वासन भी नहीं दिया गया कि हायर पेंशन का लाभ किस सीमा में कब तक दिया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: पेंशनर्स की तरफ से EPFO-सरकार पर आ रही ये बड़ी बात