परिवार कल्याण दिवस 2024: बोकारो जनरल हॉस्पिटल में ये रहा खास

  • बोकारो जनरल हॉस्पिटल में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) के स्त्री रोग और प्रसूति विभाग के परिसर में बीजीएच एवं झारखण्ड  राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन डॉ वर्षा घनेकर के मार्ग दशन में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL प्रबंधन सिर्फ 160 रुपए देगा नाइट शिफ्ट, एरियर पर खामोश, NJCS बैठक बेनतीजा समाप्त, अब होगी हड़ताल

कार्यक्रम का उद्घाटन बीजीएच के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीबी करुणामय ने किया। डॉ करुणामय  ने  कहा कि समयानुसार लोगों तक परिवार नियोजन के संसाधनों की जानकारी देना हमारा ध्येय और दायित्व है, और प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ जया अग्रवाल परिवार नियोजन प्रभारी बीजीएच के द्वारा परिवार नियोजन के सभी संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें :  Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड

पीएसआई इंडिया (PSI India) के प्रबंधक मोहम्मद मंज़रूर रहमान ने परिवार नियोजन के मौजूदा क्रियाकलापों तथा आंकड़ों के बारे में एक प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। बोकारो जनरल हॉस्पिटल के नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने पोस्टर तथा मॉडल्स के द्वारा परिवार नियोजन के उपलब्ध संसाधनों के उपयोगिता को दर्शाया।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा

कार्यक्रम का संचालन स्त्री रोग और प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनिमा केरकेट्टा के द्वारा किया गया। उन्होंने यह सन्देश भी दिया कि स्वस्थ एवं सुखमय जीवन के लिए प्रत्येक परिवार में परिवार नियोजन आवश्यक है क्योंकि सीमित परिवार में महिलाएं और बच्चों  का लालन -पालन करना आसान होता है और पूरा परिवार खुशहाल रहता है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NJCS Meeting Live: नाइट शिफ्ट एलाउंस, HRA पर आया अटपटा प्रस्ताव, एरियर पर होगी आखिर में चर्चा