- बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन ने डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 श्रमवीरों का सम्मान किया। कार्मिकों ने भी विचार व्यक्त किए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL- Bhilai Steel plant) के सिंटर प्लांट-2, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग तथा इस्पात गलन शाला-2 के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों को विदाई दी गई। डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 भिलाई में भारतीय बौद्ध महासभा की अध्यक्षा सविता मेश्राम की मुख्य आतिथ्य एवं भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एससी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।
सविता मेश्राम ने कहा कि पिछले दशको से एसोसिएशन की कोई रचनात्मक कार्य नजर नहीं आती थी। लेकिन आज एसोसिएशन अपने कार्मिक के सम्मान के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। यह कार्यक्रम हमारे कर्मचारियों के प्रति उनकी मेहनत को सम्मान देते हुए उनके अंदर आत्मविश्वास के साथ-साथ आत्मसम्मान को जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे एसोसिएशन ने भारत रत्न बाबा साहेब के महान जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए इस भवन को लिया था। इस अम्बेडकर स्थल को भिलाई मे एक आदर्श प्रेरणा स्थल के रूप मे स्थापित करेंगे। सेवानिवृत्ति एक नया अध्याय है। हम आपके लिए खुश हैं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड
समारोह में उपस्थित विशेष अतिथि अनिल साखरे, अध्यक्ष तथागत समाज कल्याण समिति, भिलाई एवं एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम
सिटर संयंत्र-2 से श्रमवीर उमेश कुमार सूर्यवशी, चार्जमेन कम सीनियर टेकनिशियन, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के श्रमवीर बृजेन्द्र कुमार, इजीनियरिंग एसोसिएट, तथा इस्पात गलन शाला-2 के श्रमवीर राजेश कुमार उर्वशा, जूनियर इंजीनियर का एसोसिएशन की ओर से पुष्पमाला, शॉल, श्रीफल, एसोसिएशन की पत्रिका नया सवेरा, यादगार शुभकामना पत्रक एवं मिठाई भेट कर सम्मान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया
सम्मान समारोह में तथागत म्यूजिकल ग्रुप के प्रतिष्ठित गायक गायिकाओं ने भावपूर्ण विदाई गीतों से समा बांधा। तथागत म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक धनजय मेश्राम, सुनीत डोंगरे, नीतू सुखदेवे, कविता खापर्डे, कमल मेश्राम, सुभाष मेश्राम, अरूण जामुलकर, जय फुलझेले, अनीता जामुलकर तथा एक नई उदीयमान गायिका कुमारी दीप्ति वैद्य ने अपनी सुरीनी तानों से लोगों का मन मोह लिये।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन
समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाल, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, संगठन सचिव परमेश्वर लाल करें, जोनल सचिव कालीदास बघेल, जीतेन्द्र भारती, युगमन सुधाकर, मेघनाथ जागडे, हेमचद करें, रवीन्द्र ठाकर, चंद्रकांत नाग, सालिक राम ध्रुव, चिमन लाल तारम, जगत राम रावटे, खोरबाहरा राम कृशान, फगन राम सहित बड़ी संख्या में श्रमवीर उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट
एसोसिएशन के जोनल विभागीय समिति कोक ओवन जोन के जोनल अध्यक्ष हेमन्त मुआर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एवं जोनल कोषाध्यक्ष लेखराम घरेंन्द्र, जोनल सचिव सेवक राम जांगड़े, इस्पात गलन शाला-2 जोन के जोनल अध्यक्ष राधे श्याम खांडेकर, जोनल कोषाध्यक्ष हेम प्रसाद नेताम,जोनल सचिव रमेश महलवार, सिंटर प्लांट -2 के जोनल अध्यक्ष मोहित ठाकुर जोनल कोषाध्यक्ष उदय राम, जोनल सचिव जशवंत नेताम, ओर हँडलिंग प्लांट-के जोनल अध्यक्ष जय किशोर ब्रम्हे, जोनल कोषाध्यक्ष ललित उइके, जोनल सचिव संजय गलपांडे सहित एसोसिएशन के सामूहिक प्रयासों से सेवानिवृत सम्मान समारोह का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।