- छत्तीसगढ राज्य शासन द्वारा अश्विनी गौराहा को भी अध्यक्ष-विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (राजनंदगाव) छत्तीसगढ राज्य विद्युत नियामक आयोग के पद नियुक्त किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व सीजीएम टाउनशिप संदीप विट्ठलराव नंदनवार को बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। संदीप नंदनवार को अध्यक्ष, विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (जेएसपीअल) छत्तीसगढ राज्य विद्युत नियामक आयोग के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसी तरह बीएसपी टाउनशिप के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से रिटायर डीजीएम अनिल चौहान को विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम ( बीएसपी) छत्तीसगढ राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।
छत्तीसगढ राज्य शासन द्वारा अश्विनी गौराहा को भी अध्यक्ष-विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (राजनंदगाव) छत्तीसगढ राज्य विद्युत नियामक आयोग के पद नियुक्त किया है। अश्विनी गौराहा-छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी-सीएसपीडीसीएल में चीफ इंजीनियर पद से रिटायर हुए हैं।
पूर्व CGM (Town Services & CSR) एसवी नंदनवार का कार्यकाल 3 साल का है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अगले तीन तक वह जेएसपीएल में उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने और निराकरण का अधिकार होगा। छत्तीसगढ़ को 10 जोन में सरकार ने बाटा है। जिंदल स्टील एंड पॉवर रायगढ़ का जिम्मा एसवी नंदनवार और चौहान को भिलाई स्टील प्लांट को दिया गया है।
फैसले पर आपत्ति होती है तो हाईकोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं
नंदनवार अध्यक्ष के रूप में वह सोमवार को ज्वाइन करेंगे। रायगढ़ में बैठेंगे। विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण की जिम्मेदारी रहेगी। बताया जा रहा है कि कोर्ट जैसा अधिकार है। यहां मामलों की सुनवाई होती है। फैसला आता है। अगर, किसी को फैसले पर आपत्ति होती है तो हाईकोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं। ट्रिब्यूनल के समकक्ष पॉवर दिया गया है।
एसवी नंदनवार 1985 में भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े थे
बता दें कि बीएसपी के पूर्व सीजीएम टाउनशिप एसवी नंदनवार 1985 में भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े थे। एसएमएस 2 में 18 साल रहे। इसके बाद सिंटरिंग प्लांट 3 में सीजीएम थे। सीजीएम एसपी-3 रहते हुए इनका ट्रांसफर टाउनशिप में किया गया था। यहां एक साल तक रहे।