पूर्व CGM टाउनशिप नंदनवार करेंगे जेएसपीएल व DGM चौहान BSP के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान

Former CGM Township Nandanwar to JSPL DGM Chauhan will Solve the Problems of BSP Electricity Consumers
  • छत्तीसगढ राज्य शासन द्वारा अश्विनी गौराहा को भी अध्यक्ष-विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (राजनंदगाव) छत्तीसगढ राज्य विद्युत नियामक आयोग के पद नियुक्त किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व सीजीएम टाउनशिप संदीप विट्ठलराव नंदनवार को बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। संदीप नंदनवार को अध्यक्ष, विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (जेएसपीअल) छत्तीसगढ राज्य विद्युत नियामक आयोग के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह बीएसपी टाउनशिप के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से रिटायर डीजीएम अनिल चौहान को विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम ( बीएसपी) छत्तीसगढ राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BAKS आमसभा: एरियर-बोनस, NJCS और लोकल मुद्दों पर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने कहा-अब होगी आर-पार की लड़ाई

Vansh Bahadur Vansh Bahadur

छत्तीसगढ राज्य शासन द्वारा अश्विनी गौराहा को भी अध्यक्ष-विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (राजनंदगाव) छत्तीसगढ राज्य विद्युत नियामक आयोग के पद नियुक्त किया है। अश्विनी गौराहा-छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी-सीएसपीडीसीएल में चीफ इंजीनियर पद से रिटायर हुए हैं।

पूर्व CGM (Town Services & CSR) एसवी नंदनवार का कार्यकाल 3 साल का है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अगले तीन तक वह जेएसपीएल में उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने और निराकरण का अधिकार होगा। छत्तीसगढ़ को 10 जोन में सरकार ने बाटा है। जिंदल स्टील एंड पॉवर रायगढ़ का जिम्मा एसवी नंदनवार और चौहान को भिलाई स्टील प्लांट को दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant की जमीन पर चल रहा BIT Durg, कर्मचारियों के बच्चों को फूटी कौड़ी का फायदा नहीं

फैसले पर आपत्ति होती है तो हाईकोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं

नंदनवार अध्यक्ष के रूप में वह सोमवार को ज्वाइन करेंगे। रायगढ़ में बैठेंगे। विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण की जिम्मेदारी रहेगी। बताया जा रहा है कि कोर्ट जैसा अधिकार है। यहां मामलों की सुनवाई होती है। फैसला आता है। अगर, किसी को फैसले पर आपत्ति होती है तो हाईकोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं। ट्रिब्यूनल के समकक्ष पॉवर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Election 2025: अध्यक्ष पर एनके बंछोर, मुकेश, आशीष, महासचिव पर तुषार, अंकुर, रामटेके, चौरसिया, सैनी व कोषाध्यक्ष पर सौभाग्य रंजन, अभिषेक में टक्कर

एसवी नंदनवार 1985 में भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े थे

बता दें कि बीएसपी के पूर्व सीजीएम टाउनशिप एसवी नंदनवार 1985 में भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े थे। एसएमएस 2 में 18 साल रहे। इसके बाद सिंटरिंग प्लांट 3 में सीजीएम थे। सीजीएम एसपी-3 रहते हुए इनका ट्रांसफर टाउनशिप में किया गया था। यहां एक साल तक रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ओए चुनाव: इन 70 अधिकारियों ने भरा ZR का फॉर्म, निर्विरोध जीत कइयों की तय, महिलाओं ने भी ठोकी ताल