राजेंद्र सिंह ने कहा कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में फुल एनजेसीएस (NJCS) की बैठक होगी। हमें पूरी आशा है कि इस बैठक में एरियर एवं रात्रि भत्ता पर फैसला हो जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के आरजीबीएस रेस्ट रूम में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (HMS) की मीटिंग हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति से नयी शाखा कमेटी का गठन किया गया। नवगठित शाखा कमेटी में फेकन साव को शाखा अध्यक्ष तथा राजेश कुमार महतो को शाखा सचिव का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने नवगठित कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि नई कमेटी नई उर्जा एवं उत्साह से मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु ईमानदारी से सकारात्मक प्रयास करेगी।
नियमित कर्मचारियों के समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में फुल एनजेसीएस (NJCS) की बैठक होगी। हमें पूरी आशा है कि इस बैठक में एरियर एवं रात्रि भत्ता पर फैसला हो जाएगा। उत्पादन लक्ष्य को क्षमता से अधिक तय कर इंसेंटिव में कटौती की जा रही है।
राजेंद्र सिंह ने कहा कि ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन पर 6 जुलाई को एनजेसीएस की बैठक होनी है। हमारी यूनियन की मुख्य मांग है कि सम्मानजनक वेज रिवीजन के साथ A.W.A को भी पीएफ के दायरे में लाना होगा। आज प्रबंधन का रवैया ठेका मजदूरों के प्रति बहुत हीं नकारात्मक एवं उदासीन है।
ये खबर भी पढ़ें SAIL CET रांची के ED जगदीश अरोड़ा होंगे NALCO के डायरेक्टर प्रोजेक्ट-टेक्निकल
कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर मृत्यु के शिकार होने वाले मजदूरों को बीमारी बताकर नियोजन एवं मुआवजा से वंचित करना इनके इसी निरंकुश रवैये का प्रतीक है। कोक-ओवन में नन्द कुमार तथा स्ट्रक्चरल शार्प में कमलेश शाव इसका जीता जागता उदाहरण है।
ठेका मजदूरों के ग्रेच्युटी एवं ग्रुप इंश्योरेंस पर इनका रवैया अब भी नकारात्मक है, जबकि सेल के अन्य इकाइयों में ये सुविधाएं लागू हैं। ऐसा लगता है कि बोकारो प्रबंधन की नीति मजदूरों के शोषण से प्रेरित है। अंत में राजेंद्र सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि शोषण एवं बंधुआ मजदूरी की नीति से बाज आये नहीं तो मजदूर आंदोलन को बाध्य होंगें।
मीटिंग में शशिभूषण, पीके देव,अरूण कुमार,एस एन सिंह,संतोष कुमार,आर पी मंडल,बबलु पासवान,पिंकु कुमार,एस अंसारी,दीपक कुमार,पी सुधाकर,सनातन दुबे आदि ने नवगठित कमिटी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।