- बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता बोले-जैसे हैं, इन्हें हम वैसे ही स्वीकार कर लें तो आसमान छू सकते हैं ये बच्चे।
- एसपी शलभ सिन्हा ने कहा-कमी इन बच्चों में नहीं, खुद को सामान्य समझने वाले हम लोगों में है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सामाजिक संस्था गोल्डन एम्पथी (GE) फाऊंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए अभिव्यक्ति की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में किया गया। इस दौरान भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता और पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा
आयोजन में दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिनमें फिल्मी गीतों से लेकर देशभक्ति गीत, भजन, जस गीत व एकल-सामूहिक गीत-नृत्य की प्रभावी प्रस्तुति ने अतिथियों के साथ-साथ उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अतिथियों व तमाम दर्शकों ने इन बच्चों के सम्मान में खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इनकी हौसला अफजाई की।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग (Durg) भिलाई (Bhilai) की अग्रणी सामाजिक संस्था जी ई फाऊंडेशन दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति वर्ष तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन विगत 4 साल से निरंतर कर रही है। इनमें खेल कूद , सांस्कृतिक एंव ड्राइंग एंड पेंटिंग में अंचल के तमाम दिव्यांग स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा
बीती शाम कला मंदिर में आयोजन में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता (Director Incharge Anirban Dasgupta) ने कहा कि इन बच्चों में कुछ ऐसी खूबियां है, जो हममें नहीं है। इसलिए ये बच्चे जैसे हैं, उन्हें वैसे ही समाज में स्वीकारें और उन्हें आगे बढ़ने का पूरा मौका दें तो ये बच्चे आसमान छू सकते हैं। उन्होंने इन विशेष बच्चों को मंच प्रदान करने व इन बच्चों के लिए लगातार कार्य करने के लिए जीई फाउंडेशन की सराहना की।
एसपी शलभ कुमार सिन्हा (SP Shalabh Kumar Sinha) ने बच्चों की तमाम प्रस्तुतियों को पूरा देखा और खूब सराहा। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम भले ही सोचें कि इन बच्चों में कुछ कमी है, लेकिन हकीकत यह है कि कमी हम सब में हैं। सांसारिक जीवन में हमारे अंदर लोभ, ईर्ष्या, द्वेष सहित तमाम दुर्गुण रहते हैं लेकिन ये बच्चे इन सबसे परे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SC, ST कोचिंग: भिलाई अम्बेडकर भवन में कीजिए रेलवे, बैकिंग,व्यापम की फ्री कोचिंग
उन्होंने इन बच्चों सराहना करते हुए कहा कि जीई फाउंडेशन की तरह समाज में अन्य संगठनों को भी आगे आना चाहिए। ”अभिव्यक्ति की उड़ान” के अंतर्गत बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी।
ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election Result: बाल-बाल जीते टाउनशिप से मिलिंद, कृष्णानंद राय 1 वोट से हारे
नेत्रहीन बालक विवेक कुमार यादव (Vivek Kumar Yadav) ने मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) के गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी। बच्चों के समूह ने जस गीत और देशभक्ति गीतों की भी शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मुख्य रूप से मुस्कान स्कूल, प्रगति, स्नेह सम्पदा, ब्राइट स्कूल अभिलाषा,नयनदीप, दिव्य ज्योति, सार्थक कदम सहित दुर्ग भिलाई और राजनांदगांव गांव से आए कुल ग्यारह स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रस्तुति दी। इन सभी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
आयोजन में बीएसपी (BSP) के अधिशासी निदेशक सामग्री प्रबंधन एके चक्रवर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी) डाक्टर एम रविन्द्र नाथ, पूर्व ईडी माइंस तपन सूत्रधार, मुख्य महाप्रबंधक कोक ओवन तरुण करनार, सीजीएम इलेक्ट्रिकल पी के कृष्ण कुमार, महाप्रबंधक आरईडी प्रशांत साहा, महाप्रबंधक एसएमएस-3 यतीन्द्र कुमार, महाप्रबंधक एसआरएम तन्मय सेन, भरत गोयल, समाजसेवी अचलजीत सिंह भाटिया एवं आयकर अधिकारी उषा शैलेष सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। सभी अतिथियों ने विशेष बच्चों, उनके शिक्षक तथा उनके माता पिता के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान प्रकट किया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL कोलियरी डिवीजन के तसरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट पर बड़ी खबर, MOU साइन
शुरुआत में जीई फाऊंडेशन (GE Foundation) की ओर से स्वागत भाषण डॉ ज्योति पिल्ले (Dr. Jyoti Pilley) ने दिया और समूचे कार्यक्रम का संचालन हेमा कुलकर्णी ने किया। वहीं, आभार प्रदर्शन सुभागा सुरेश ने किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से जीई फाऊंडेशन (GE Foundation) के संयोजक प्रदीप पिल्ले, मनीष टावरी,उमेश पटेल,के विनोद,शाजी सैम्यूल,जावेद खान,श्रेयस कुमार, प्रकाश देशमुख, संजय मिश्रा मोहम्मद तारिक खान, रावेश गुप्ता,एन सूर्य नारायण,पी रवि कुमार,मृदुल शुक्ला, प्रतिभा पटेल, स्वाती पंडवार, स्वाति बारीक, श्वेता सिंह सहित बीआईटी दुर्ग,सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई (St. Thomas College Bhilai) तथा मॉडल साइंस कॉलेज (Model Science College) का विशेष योगदान रहा।