Good News: कॉलेज के एक्स स्टूडेंट्स ‘कल्याण’ के लिए देंगे लाखों रुपए, एल्युमिनी मीट में बड़ा फैसला

Good News: Ex-students of Kalyan College will donate lakhs of rupees for 'Kalyan', big decision in alumni meet
प्राचार्य ने भूतपूर्व विद्यार्थियों को एक सूत्र में रहकर महाविद्यालय एवं शिक्षा संकाय के विकास में सहयोग करने की अपील की।
  • कल्याण कॉलेज के मौजूदा और भावी विद्यार्थियों को डायरेक्ट होगा बेनिफिट।
  • ‘वो दिन, वो यार, फिर एक बार’ थीम पर हुआ एल्युमिनी मीट का बड़ा इवेंट।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ‘वो दिन, वो यार, फिर एक बार’ इस थीम पर एजुकेशन हब भिलाई में इवेंट हुआ। यह भव्य इवेंट सेक्टर-7 में मौजूद कल्याण पीजी कॉलेज के एजुकेशन डिपार्टमेंट के एल्युमिनी संगठन के द्वारा एलुमनी मीट–2025 का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Chhaava Movie: छत्तीसगढ़ में विक्की कौशल की फिल्म छावा टैक्स फ्री, सीएम विष्णु देव साय की घोषणा

इस अवसर पर शिक्षा संकाय के 1983 से लेकर 2015 तक के लगभग 250 भूतपूर्व विद्यार्थी शामिल हुए। भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को मंच पर साझा किया। सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए खेल इवेंट का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट

साथ-साथ भूतपूर्व विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसमें नीतू साहू के द्वारा शिव भजन, विनय कुमार शर्मा ने गीत, देश राम राय एवं माधवी द्वारा नृत्य, हंसराज बांधडे ने कविता, दीपक नायक एवं डॉ.कविता वर्मा ने गीत, डॉ.अनुपमा भोसले ने आकर्षक कथक, बाल मुकुंद, डॉ.अंजन कुमार, कविता, देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, गिरीश कुमार, स्वर्णलता और अन्य ने अपने अनुभवों को साझा किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.सुमन लता सक्सेना, डॉ.पुष्पलता शर्मा, शिक्षा संकाय की वर्तमान विभाग अध्यक्ष डॉ.बनिता सिन्हा, एलुमनी संगठन के संयोजक डॉ.एन पापा राव एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.अनघा आगाशे उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

-ल्युमिनी संगठन के चुने गए पदाधिकारी

कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के एलुमनी संगठन के विभिन्न पदाधिकारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप में डॉ.अनघा आगाशे, उपाध्यक्ष डॉ.देवयानी, स्वर्णालता सचिन सी पी प्रमोद, सह सचिव संदेश पांडे, बालमुकुंद, कोषाध्यक्ष गीताज्ञ श्याम, कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में रंजना ठाकुर, सी अशोक, देवेंद्र कुमार, कृष्ण देशमुख, कन्हैयालाल लहरे, वेणुधर नायक, पी आर निशा साजी, सुशील दास मानिकपुरी, चोक लाल पटेल, विवेक कुमार, उमेंद्र कौशिक, रघुनंदन साव, गिरीश चंद्राकर, विवेक गौतम, बाल राजू, ज्योति यादव, लीना वैष्णव, शाहीन बेगम, भोलाराम वर्मा, सौरभ चंद्राकर, डीसैम का चुनाव किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड

किसने क्या कहा, जानिए

शिक्षक संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ.बनिता सिन्हा ने सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है उन्हें महाविद्यालय से इसी प्रकार जुड़े रहना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार

प्राचार्य ने भूतपूर्व विद्यार्थियों को एक सूत्र में रहकर महाविद्यालय एवं शिक्षा संकाय के विकास में सहयोग करने की अपील की। डॉ.सुमन लता सक्सेना एवं पुष्प लता शर्मा ने अपने शिक्षकीय अनुभवों को साझा किया।

सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपनी स्वेच्छा से शिक्षा संकाय को एक-एक रुपए आर्थिक सहयोग के रूप में देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इससे शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

इस अवसर पर शिक्षा संकाय के विभिन्न प्राध्यापक डॉ.कविता वर्मा, डॉ.सुमित्रा मौर्य, डॉ.छाया सोनपिपरे, डॉ.अनुपम भोसले, डॉ.अनिर्बन चौधरी, डॉ.शबाना, डॉ.अनीता श्रीवास्तव, डॉ.ज्योत्सना गढ़पायले, डॉ.कन्हैया पांडे, डॉ.किरण राय के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एल्युमिनी संगठन के संयोजक डॉ.एन.पापा राव ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई