सेल इस्को स्टील प्लांट ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी और तकनीकी नवाचार पर फोकस किए है।
सूचनाजी न्यू, बर्नपुर। भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से अच्छी खबर है। डीकार्बोनाइजेशन डैशबोर्ड का उद्घाटन हो गया है।
सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, सेल-इस्को स्टील प्लांट (आई एस पी), बर्नपुर में इन-हाउस विकसित डीकार्बोनाइजेशन डैशबोर्ड का उद्घाटन निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा द्वारा 30 जुलाई को किया गया। उन्होंने इस पहल को संयंत्र की टिकाऊ कार्यप्रणाली और डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
इस प्रणाली को वरिष्ठ प्रबंधक (सी एंड ए) दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, ईएमडी विभाग के सहयोग से विकसित किया गया है। यह डैशबोर्ड इस्को स्टील प्लांट की पर्यावरणीय व सतत विकास से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करता है तथा इसमें उत्सर्जन ट्रैकिंग, ट्रेंड विश्लेषण, और प्रक्रिया-स्तरीय सूचनाओं के मॉड्यूल शामिल हैं जो पर्यवेक्षण को और सटीक व प्रभावी बनाते हैं।
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) दीप्तेंदु घोष ने इस डैशबोर्ड को जवाबदेही, अपशिष्ट उपयोग और दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ावा देने वाला एक प्रभावी उपकरण बताया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा
वहीं, सीजीएम (इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, कंट्रोल एंड ऑटोमेशन) प्रदीप कुमार मिश्रा ने इसे एक स्मार्ट और समयोचित नवाचार करार दिया, जो यह दर्शाता है कि इन-हाउस डिजिटल समाधानों के माध्यम से सेल अपनी हरित पहलों को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।
इस पहल के माध्यम से सेल इस्को स्टील प्लांट ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी और तकनीकी नवाचार के समन्वय से टिकाऊ औद्योगिक भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम