Bokaro Steel Plant के मंसा सिंह गेट के पास बना ग्रीन ओएसिस गार्डेन

  • प्लांट परिसर में और भी ऐसे उद्यानों का निर्माण तथा जीर्णोधार किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) के मंसा सिंह गेट के समीप टी मोड़ पर सीईडी विभाग (CED Department) द्वरा विकसित ‘द ग्रीन ओएसिस गार्डेन’ का उद्घाटन संयंत्र के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी द्वारा किया गया। श्री तिवारी ने उद्यान के उद्घाटन के साथ-साथ यहाँ एक स्मृति वृक्ष भी लगाया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: गुटबाजी से BMS के अधिकारों पर कोर्ट की रोक, प्रबंधन से समझौता, खर्च और नियुक्त भी अधर में, दोनों पक्ष का ये दावा

इस मौके पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (संकार्य) राजन प्रसाद तथा विभिन्न विभागो के मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: गुटबाजी से BMS के अधिकारों पर कोर्ट की रोक, प्रबंधन से समझौता, खर्च और नियुक्त भी अधर में, दोनों पक्ष का ये दावा

इस उद्यान में बने वाटर फाउंटेन (Water Fountain) को मोटोराइज्ड वाटर फाउंटेन (Motorized Water Fountain) के रुप में नवीकरण किया गया। साथ ही इसमें लाईट्स का इंस्टालेशन तथा एक वाटर फॉल का निर्माण किया गया, जो इस उद्यान के आकर्षण का केंद्र है। मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालीग्राम सिंह ने इस अवसर पर बताया कि प्लांट परिसर में और भी ऐसे उद्यानों का निर्माण तथा जीर्णोधार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मौत पर हंगामा, नौकरी को लेकर थाने में पंचायत, 9 लाख का मुआवजा

इस स्थल को विकसित कर एक गार्डेन का रूप देने में सीईडी के प्रबंधक राहुल रंजन और अन्य सहकर्मियों का अहम योगदान रहा।
इस अवसर सीईडी के महाप्रबंधक आरके पात्रो, सहायक महाप्रबंधक बी भी चंद्रा, मो काशिफ, पी मिंज, एके धीरज के अलावा सीईडी के अन्य कर्मी एवं संविदा कर्मी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: स्ट्रांग रूम सील, Central Armed Forces 24 घंटे करेगी निगरानी