- चौक-चौराहों पर दुर्ग भिलाई मुस्तैद नजर आई। नशा कर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई भी की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नए साल की आप सबको मुबारकबाद। नए साल खुशियों का सैलाब लाए। कामयाबी कदम चूके। इसी सोच के साथ नए साल का स्वागत बीती रात शहर वालों ने किया। जमकर मस्ती की। शहर के क्लब, होटल, कॉलोनी, घरों में जश्न का माहौल रहा।
घड़ी की सुई 12 पर पहुंचते ही हैप्पी न्यू ईयर की गूंज हर तरफ सुनाई दी। नए साल के आने की खबर आतिशबाजी से भी दी गई। आसमान में रंग-बिरंगे स्काई शॉट सबको अपनी ओर खींच रहे थे।
वहीं, दारू का नशा हद से ज्यादा होते ही कुछ लोग लड़खड़ा गए। मां-बहन की गाली तक मामला पहुंच गया। लोगों ने समझाने की कोशिश की, पर नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। भिलाई के एक क्लब में महिला का बाल तक खींच दिया गया। दारू का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा था। किसी तरह मामले को संभाला गया। इसके बाद लोग घरों की ओर रवाना हो गए। वहीं, चौक-चौराहों पर दुर्ग भिलाई मुस्तैद नजर आई। नशा कर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई भी की गई।

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी, अधिकारी भी परिवार संग मस्ती में सराबोर नजर आए। भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्रा, ईडी वर्क्स राकेश कुमार, ईडी एचआर पवन कुमार, ईडी माइंस अरुण कुमार, ईडी फाइनेंस प्रवीण निगम आदि अधिकारी भी स्टील क्लब और भिलाई क्लब पहुंचे।

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव अंकुर मिश्र, सेफी नॉमिनी अखिलेश मिश्रा, ओए पदाधिकारी रेमी थॉमस भी जश्न में सराबोर नजर आए। डीजे के साउंड पर ईडी खुद को रोक नहीं सके।

पवन कुमार, अरुण कुमार को थिरकता देख सीजीएम एम. गोयल, सीजीएम फाइनेंस चोखानी, जीएम एबी श्रीनिवास भी डांस करते नजर आए। इसी तरह के अन्य इलाकों भी माहौल नजर आया। रेस्टोरेंट, बार में भी देर रात तक पार्टी चलती रही। नेहरू नगर क्षेत्र के रेस्टोरेंस और होटल में खासा भीड़ दिखी।











