- राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक को विदाई देने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (SAIL Rourkela Steel Plant ) के कर्मचारियों और अधिकारियों ने इंडो-जर्मन क्लब में अतनु भौमिक-पूर्व निदेशक प्रभारी, आरएसपी और सीमा देब भौमिक, अध्यक्ष, दीपिका महिला संघ को विदाई देने के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम भौमिक के शानदार करियर के समापन का प्रतीक था, जो 31 दिसंबर 2024 को उत्कृष्टता और सौहार्द की विरासत को पीछे छोड़ते हुए सेवानिवृत्त हुए। शाम को बीके तिवारी, निदेशक प्रभारी (बोकारो स्टील लिमिटेड) और डीआईसी, आरएसपी का अतिरिक्त प्रभार भी अनीता तिवारी के साथ मौजूद थे।
अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के ईडी (वर्क्स) अंजनी कुमार, रांची के ईडी (सीसीएसओ एंड सेफ्टी) अनूप कुमार, सीईटी के ईडी (सीईटी) एसके वर्मा, एचआर के ईडी तरुण मिश्रा, ईडी प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा, एफएंडए के ईडी (ऑपरेशन) एके बेहुरिया, ईडी (एमएम) बिस्वरंजन पलई, ईडी (माइन्स) अनिल कुमार, ईडी (डिवीजन) एमपी सिंह और ईडी (प्रोजेक्ट्स) सुदीप पाल चौधरी शामिल थे।
इस कार्यक्रम में दीपिका महिला संघ की सभी उपाध्यक्ष भी शामिल हुईं। इस अवसर पर आरएसपी के कई पूर्व कार्यकारी निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी और साथ ही सेल की अन्य इकाई भी उपस्थित थीं। बीके तिवारी ने अतनु भौमिक की सराहना करते हुए उन्हें ‘स्टील निर्माण के गहन ज्ञान वाले हार्ड कोर ब्लास्ट फर्नेस एक्सपर्ट’ बताया और उनके मानवीय दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला, जिसने उन्हें राउरकेला और बोकारो दोनों में सहकर्मियों का प्रिय बना दिया।
“दूसरी पीढ़ी के स्टील मैन के रूप में भौमिक न केवल अपने परिवार के लिए, बल्कि आरएसपी और पूरे सेल के लिए गौरव की बात हैं।”
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में खास इवेंट, पढ़िए “निश्रेयस”
किसी प्रबंधन किताब में नहीं मिलेगा, जो भौमिक बता गए
आलोक वर्मा ने कहा-“अतनु भौमिक द्वारा प्रदर्शित लोगों और संगठनों का प्रभावी ढंग से नेतृत्व और प्रबंधन करने की कला किसी भी प्रबंधन पुस्तक में नहीं मिल सकती है। यह एक ऐसा कौशल है जिसे आप केवल उनके साथ काम करके ही सीख सकते हैं..”
बेटियों ने भी पापा के बारे में ये कहा…
शाम को एक भावनात्मक स्पर्श देते हुए, श्री भौमिक की बेटियों, अनीशा और अंशिका ने अपने पिता की पारिवारिक जीवन के साथ पेशेवर समर्पण को संतुलित करने की क्षमता पर दिल से विचार साझा किए।
पूर्व डीआइसी के योगदान पर बनी फिल्म
इस अवसर पर भौमिक के जीवन और योगदान पर बनाई गई एक खूबसूरत फिल्म ने एक भावनात्मक माहौल बनाया। इस कार्यक्रम में एक अनूठा रचनात्मक तत्व शामिल था: श्री भौमिक की यात्रा को उजागर करने वाली “स्क्रॉल ऑफ़ ऑनर फ़िल्म”, जिसके पूरक के रूप में प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा लाइव पेंटिंग प्रस्तुति दी गई।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’
अतनु भौमिक को औपचारिक रूप से आभार और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में पेंटिंग के साथ स्क्रॉल भेंट किया गया।
आशा कार्था-सीजीएम (सुरक्षा और अग्नि) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। शुभ कुमार शर्मा-सहायक प्रबंधक (बीओएम) और त्रिशला पाणिग्रही-प्रबंधक (परियोजनाएं) ने संचालन किया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
















