चुनाव के नाम पर घर-परिवार तक नफरती मैसेज, सोशल मीडिया का भरा डस्टबिन, आपके बच्चे भी यही सीख रहे

  • सूचना क्रांति का दुरुपयोग होने लगा है। दुष्परिणाम इतना ज्यादा हो रहा है एक कॉलोनी में रहने वाले विभिन्न राजनीतिक विचारधारा के लोग एक दूसरे के प्रति नफरत और घृणा के मैसेज परोस रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। राजनीति का बाजार सजा हुआ है। ज़ुबानी जंग हो रही है। टांग खींचने और अडंगी मारने वालों की कमी नहीं है।
पराए हों या अपने, सोशल मीडिया को कचरे का डिब्बा बना चुके हैं। आपसी संबंध खराब करने की परंपरा निभाई जा रही है। सरकार किसी की भी बने, रिश्ते यहां खराब हो रहे। आपसी भाईचारा बिगड़ते जा रहा है। लोग वोट के खातिर रिश्तों को नीलाम कर रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की जनसभा 14 को खुर्सीपार में

चुनाव नजदीक आते ही व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर एडिट वीडियो की भरमार हो गई है। समर्थक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप को स्तरहीन बना चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रेम प्रकाश पांडेय के लिए रमन सिंह ने मांगा वोट, भाजपा सरकार बनने पर मिलेगा पट्टा

पार्टी के समर्थक, भूल रहे सामाजिक रिश्ता   

भारत में विभिन्न राजनीतिक दल है और उनके करोड़ों समर्थक भी हैं। लेकिन जैसे ही चुनाव आता है, पुराने वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया में परोसा जाता है। वह भी फेक आईडी से। इसमें बड़े राजनीतिक दल के समर्थक एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए इन एडिट वीडियो को वहां के ग्रुपों में डालते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Elections 2023: 17 नवंबर को जमकर कीजिए मतदान, Bhilai Steel Plant में भी छुट्‌टी

कॉलोनी में रहने वाले हो रहे नफरती 

अक्सर यह देखा गया है कॉलोनी में रहने वालों का वाट्सएप ग्रुप नफरती और दंगाई रूप लेता जा रहा है। वाट्सएप ग्रुप का उद्देश्य सूचना क्रांति में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए एक बहुत अच्छा माध्यम, लेकिन अब यह एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए, एक दूसरे को गलत साबित करने के काम में आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में कार्मिकों को मिला कर्म शिरोमणि पुरस्कार

सूचना क्रांति का गलत इस्तेमाल 

इस सूचना क्रांति का दुरुपयोग होने लगा है और इसका दुष्परिणाम इतना ज्यादा हो रहा है एक कॉलोनी में रहने वाले विभिन्न राजनीतिक विचारधारा के लोग एक दूसरे के प्रति नफरत और घृणा के मैसेज परोस रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Elections 2023: 17 नवंबर को जमकर कीजिए मतदान, सवैतनिक अवकाश, बीएसपी में भी मिलेगी छुट्‌टी

कई ऐसे भी होते हैं, जो बिना पढ़े बिना समझे इन मैसेज को तुरंत फॉरवर्ड कर रहे हैं। अक्सर ऐसे शब्दों का प्रयोग हो रहा है या किया जाता है जो दूसरों को नीचा दिखाने अपमानित करने तक जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव: भिलाई स्टील प्लांट की संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा का बड़ा बयान

अपराध की श्रेणी में आते हैं नफरती वीडियो 

नफरती प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो जाने अनजाने अपराध की श्रेणी में आते हैं। कई वीडियो पॉक्सो एक्ट के दायरे में भी आते हैं। एनसीआरबी के रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीकृत किए जाते हैं और गैर जमानती होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  वैशालीनगर के बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, आयोग ने भेजा नोटिस

इससे पूर्व में भी इस तरह के कई राजनीतिक वीडियो पर अपराध पंजीकृत किए गए हैं। ज्यादातर धर्म आधारित टिप्पणियां, जातिगत आधारित वीडियो, जो समाज में विभाजन वैमनस्य और दंगा भड़काने की श्रेणी में आते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL कर्मचारियों को वैरिएबल पर्क्स में जितनी राशि मिली, उससे कहीं ज्यादा ग्रेच्युटी में कटौती

बीएसपी अधिकारी-कर्मचारी भी नफरत की छांव में 

कई बीएसपी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा दिन भर सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट किए जाते रहे हैं, जिसकी शिकायत विभागीय स्तर पर भी की जा रही है। यह देखने के बाद साफ छवि लोग आखिर में पूछ ही लेते हैं, भैया-आपका फुल टाइम जॉब वाट्सएप चलाना है तो पार्ट टाइम क्या काम करते हैं?

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election 2023: 11 दिन में PM नरेंद्र मोदी का पांचवां छत्तीसगढ़ दौरा, करेंगे रोड शो, दो बड़ी जनसभाएं