भीषण गर्मी-लू: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 अप्रैल से 16 जून तक

Heat wave Summer vacation in Chhattisgarh schools from 25 April to 16 June
छत्तीसगढ़ सरकार का आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।

प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए सरकार का फैसला।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

सरकार ने शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं में 01.05.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। अब तारीख को बदल दिया गया है।

वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।

यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।