Suchnaji

विधायक देवेंद्र के घर होली मिलन, उड़े अबीर-गुलाल, खुशियों से चेहरे लाल

विधायक देवेंद्र के घर होली मिलन, उड़े अबीर-गुलाल, खुशियों से चेहरे लाल

-सेक्टर-5 स्थित विधायक कार्यालय के सामने जमकर खेली गई फूलों की होली।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। होली के रंग में हर कोई रंगना शुरू हो गया है। विधायक देवेंद्र यादव भी होली के उल्लास में क्षेत्रीय नागरिकों संग खो गए। विधायक देवेंद्र ने अबीर-गुलाल लगाकर बड़ों से आशीर्वाद लिया और होली की बधाई दी। महिलाओं ने भी बधाई दी। कोई सेल्फी लेता रहा तो कोई गुलाल लगाता रहा। हजारों की भीड़ सुबह से शाम तक उमड़ी।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर-5 निवास परिसर में रविवार होली मिलन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जहां एक ओर भजन कीर्तन चलता रहा। वहीं, भक्तों को महा प्रसादी का वितरण भी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Bonus: बकाया साढ़े 9 हजार बोनस मिलेगा या और इंतजार, कारपोरेट आफिस पर टिकी सबकी नजरें

इस समारोह के अवसर पर भिलाई नगर सहित हजारों की संख्या में खुर्सीपार और छावनी से भी लोग पहुंचे। जिन्होंने विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात किए। बारी-बारी से विधायक देवेंद्र यादव लोगों से मिले और सब का दिल से धन्यवाद किया। सब बड़े बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर पैर छूकर प्रणाम किए और होली की बधाई दी।

साथ ही हम उम्र और छोटों को होली महापर्व की शुभकामनाएं दी। दिन भर भेंट मुलाकात और मुबारकबाद का दौर चलता रहा। साथ ही यहां
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के होली मिलन समारोह में भजन कीर्तन और भोजन का भी पूरा इंतजाम किया हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL की सर्वोच्च सेफ्टी कमेटी JCSSI के मेंबर बने NJCS नेता वंश बहादुर सिंह, बीएन चौबे, हरजित सिंह, राजशेखर मंत्री

फूलों की होली खेली,नगाड़े की धुन में जम कर थिरके

होली मिलन समारोह में भक्ति संगीत का आयोजन होने के बाद फूलों की होली खेली गई। फूलों से लोगों ने होली खेली और नगाड़े की धुन में जमकर डांस किया। होली गीत जब शुरू हुआ तो जमकर लोगों ने रंग गुलाल उड़ाए। जम कर होली खेली। पुराने जमाने के होली गीतों ने सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पूरे भिलाई वासियों को हृदय से होली महापर्व की खूब सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें:  इंटक ने शुरू की अभी यूनियन चुनाव की तैयारी, राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय साहू ने भरा दम

आगे उन्होंने कहा कि होली पर्व प्रेम का पर्व है। भाईचारे का पर्व है। मन के द्वेश, बैर भाव को मिटाकर सब को लगे लगाकर सब को प्रेम और भाईचारे के रंग में रंगना है। यह संदेश भी उन्होंने दिए। आगे उन्होंने कहा कि पूरे भिलाइवासियों ने मुझे जो प्रेम, आशीर्वाद दिया है। मैं इसका कर्ज कभी अदा नहीं कर पाऊंगा और मेरे जीवन का एक ही उद्देश्य है, मैं पूरा जीवन अब भिलाइवासियों की सेवा में गुजार दूं।