एचएससीएल लेबर कॉलोनी के पास दो एकड़, नेवईभाटा मुरुम खदान के पास .25 एकड़, पुरानी नेवई बस्ती में लगभग 7.50 एकड़ भूमि को कार्यवाही करते हुए कब्जे में लिया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) अपनी जमीन से कब्जेदारों को खदेड़ने की मुहिम को थमने नहीं दे रहा है। बुधवार को चार स्थानों पर बेदखल की कार्रवाई की गई। भू-माफिया ने बीएसपी की 12 एकड़ जमीन पर ईंट भट्ठा बनाकर धंधा शुरू कर दिया था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं द्वारा कब्जेदारों और भू-माफ़ियाओं के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 12 एकड़ बीएसपी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा लगातार अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध निरंतर बेदखली की कार्यवाही की जा रही है। भू-माफियाओं द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र की करोड़ों की क़ीमत की भूमि पर कब्ज़ा कर अवैध ईट भट्टा का संचालन किया जा रहा था। बता दें कि नेवई क्षेत्र में कई ईट भट्ठों का संचालन कई वर्षों से किया जाता रहा है।
बीएसपी (BSP) के नगर सेवाएं के प्रवर्तन एवं भूमि अनुभाग द्वारा इन्हीं जमीन से लगे एक अन्य अवैध ईट भट्ठे पर कार्यवाही करते लगभग 80 मीटर अवैध ईट की दीवार को ढहाया गया। वहीं, नेवई बस्ती की एक अन्य बीएसपी भूमि, जिस पर कुछ माफियाओं द्वारा प्लांटिंग कर कब्जा किया जाने की तैयारी की जा रही थी, जिसे चिन्हित कर माफियाओं को खदेड़ा गया। इस कार्यवाही में प्रवर्तन विभाग, भूमि अनुभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं निजी सुरक्षा गार्ड उपस्थित थे।
प्रवर्तन अनुभाग तथा भूमि अनुभाग द्वारा नेवई में चार स्थानों पर अतिक्रमणकारियों और भू-माफ़ियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग बारह एकड़ भूमि को कब्जे में लिया गया, जिसमें शेखर बाड़ी के पास ईंट भट्ठे के विरुद्ध कार्यवाही कर 80 मीटर ईंट से बनी बाउंड्री वाल को तोड़ा गया। लगभग दो एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त किया गया।
एचएससीएल लेबर कॉलोनी के पास दो एकड़, नेवईभाटा मुरुम खदान के पास .25 एकड़, पुरानी नेवई बस्ती में लगभग 7.50 एकड़ भूमि को कार्यवाही करते हुए कब्जे में लिया गया। पूर्व में भी संपदा न्यायालय के आदेश पर प्रवर्तन व भूमि विभाग द्वारा तीन अन्य ईंट भट्ठे पर कार्यवाही कर लगभग दस एकड़ भूमि कब्जा मुक्त किया गया था। बीएसपी का कहना है कि आगे भी कब्जेदारों और भू-माफ़ियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। आवश्यकता होने पर वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगी।