Suchnaji

महंगाई छू रही आसमान, 1400 रुपए की पेंशन में EPS 95 पेंशनभोगियों का चल रहा घर, यही है चोट पर नमक छिड़कना

महंगाई छू रही आसमान, 1400 रुपए की पेंशन में EPS 95 पेंशनभोगियों का चल रहा घर, यही है चोट पर नमक छिड़कना
  • पेंशनर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी मन की बात की। दुखड़ा साझा किया।
  • युवावस्था में कड़ी मेहनत करने वाले और धरती-आसमान को हिला देने वाले श्रमिकों अब परेशान।
  • समाज का यह वर्ग बूढ़ा और अशक्त हो जाता है तो कोई ध्यान नहीं देता।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी पेंशन योजना 1995…। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़ाकर 7500 रुपए करने की मांग थम नहीं रही है। आवाज पुरजोर तरीके से उठाई जा रही है ताकि उम्र के आखिरी पड़ाव में खड़े पेंशनभोगियों की पेंशन ईपीएफओ बढ़ा दे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन छोड़िए नॉर्मल पेंशन भी नहीं बनी सीनियर मैनेजर की, 1990 से 2013 का रिकॉर्ड गायब, EPFO- BSP के उड़े होश

मांग की राह में आ रही अड़चनों पर भी पेंशनर्स भड़के हुए हैं। केंद्र सरकार, श्रम मंत्रालय और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को लेकर खासा नाराजगी है।

Inflation at upper level, EPS pension of Rs 1400 is running the house of 95 pensioners

पेंशनर्स गौतम चक्रवर्ती लिखते हैं कि हम वरिष्ठ नागरिक बहुत आभारी हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों, अन्नदाताओं की मांगों को मान्यता दिए जाने पर प्रसन्न हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशन फंड का कॉर्पस तेजी से बढ़ा, लेकिन ईपीएस 95 पेंशन नहीं, लोकसभा में फंसी सरकार

लेकिन कोई भी निजी स्कूलों के शिक्षकों के महत्व पर विचार नहीं करता जो राष्ट्र के लिए गुणवत्तापूर्ण जनशक्ति को प्रशिक्षित और तैयार करते हैं। यह दावा इस तथ्य से उचित है कि आम जनता अपने बच्चों के लिए सरकारी संस्थाओं की तुलना में निजी स्कूलों को प्राथमिकता देती है।

ये खबर भी पढ़ें: 15 अगस्त 2024: CM साय रायपुर, विजय शर्मा बस्तर, तोखन साहू मनेंद्रगढ़, केदार कश्यप DURG, रमन सिंह राजनांदगांव में करेंगे ध्वजारोहण, पढ़िए पूरी List

इसी तरह, संगठित क्षेत्रों में निजी अस्पताल और अन्य सेवा प्रदाता, FMCG कंपनियाँ, परिवहन फर्म और कई अन्य जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं और भारी विदेशी मुद्रा कमाते हैं और वैश्विक मंचों और उपभोक्ताओं से राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

अपनी युवावस्था में कड़ी मेहनत करने वाले और धरती-आसमान को हिला देने वाले श्रमिकों को तत्कालीन सरकार और यहाँ तक कि समाज द्वारा तब आसानी से भुला दिया जाता है जब समाज का यह वर्ग बूढ़ा और अशक्त हो जाता है।

Inflation at upper level, EPS pension of Rs 1400 is running the house of 95 pensioners

जब आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, तो हम EPS 95 पेंशनभोगियों को औसतन 1400 रुपये मासिक पेंशन से काम चलाना पड़ रहा है। यह चोट पर नमक छिड़कने जैसा है।

ये खबर भी पढ़ें: 6205 श्रमिक परिवारों को मिला 11 करोड़ 41 लाख का चेक

लोकसभा-राज्यसभा में पार्टी से लाइन उठकर सांसदों ने पेंशनर्स की बात की

मौजूदा मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक के बाद एक सांसदों ने दयनीय स्थिति को आवाज़ दी है, लेकिन टीम मोदी पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। मानो किसानों को चिढ़ाने के लिए उन पर उदारता की बौछार की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, कोमल प्रसाद, रजिस्ट्रार तलब, सुनिल रामटेके का खिला चेहरा

यूपी विधानसभा की 10 सीटों पर चुनाव और पेंशनर्स की प्लानिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा की दस सीटों के लिए होने वाले आगामी उपचुनाव भाजपा को वह सबक सिखाएंगे, जो उसमें नहीं है। एक कठिन और दर्दनाक तरीके से टीम मोदी को यह समझ में आएगा कि कामगारों के साथ बुरा व्यवहार करने की क्या कीमत चुकानी पड़ती है।

ये खबर भी पढ़ें: मौत के बाद मजदूर के अंगों को निकाला ESIC सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने, बची 3 की जान, गुर्दा निकालकर

सरकार पर किसान भी बनाएं पेंशनभोगियों के लिए दबाव

पेंशनभोगी ने अपने पोस्ट में लिखा-किसान भाइयों, क्या यह आपका पारस्परिक कर्तव्य नहीं है कि आप हम पुराने राष्ट्र-निर्माताओं का साथ दें, अपनी संगठनात्मक ताकत का इस्तेमाल करके एनडीए सरकार को हमारी उचित मांग को मानने के लिए मजबूर करें कि 7500 रुपये मासिक ईपीएस 95 पेंशन + डीए + मुफ्त चिकित्सा सेवा दी जाए।

आपने भी हमारी सेवाओं का लाभ उठाया है। लेकिन दुर्भाग्य से हमारे किसान भाई हमारे प्रति उतने आभारी नहीं हैं, जितने हम उनके प्रति हैं।

ये खबर भी पढ़ें: DPS Bhilai कांड: भिलाई स्टील प्लांट पूरी तरह से शांत, पैरेंट्स हो रहे अशांत        

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117