इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप 2024: बोकारो में भिलाई स्टील प्लांट को मिली जीत

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के जीत के साथ सत्र 2023-24 के लिए चार दिवसीय इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप का समापन हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मचारी पर CBI एक्शन: कर्मचारियों के ट्रांसफर पर BWU का बड़ा सवाल

जनवृत 03 स्थित स्टील क्लब एवं रिक्रियेशन सेंटर (Steel Club and Recreation Center) में सत्र 2023-24 के लिए आयोजित चार दिवसीय इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप (Four Day Inter Steel Plant Kabaddi Championship) का फाइनल भिलाई स्टील प्लांट ने  09 पॉइंट्स से आरआईएनएल, विशाखापटनम को पराजित कर ज़ीत का सेहरा अपने नाम किया. फाइनल मैच में भिलाई स्टील प्लांट ने 44 पॉइंट्स तथा आरआईएनएल विशाखापटनम ने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देते हुए 35 पॉइंट्स अर्जित किया।

ये खबर भी पढ़ें : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नीलेंदु कुमार होंगे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD

उल्लेखनीय है कि पहला सेमीफाइनल  मैच भिलाई स्टील प्लांट तथा बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के बीच खेला गया था, जिसमें भिलाई स्टील प्लांट ने  21 पॉइंट्स से जीत हासिल की थी। दूसरे सेमीफइनल में आरआईएनएल विशाखापटनम ने आईएसपी बर्नपुर को 22 पॉइंट्स से शिकस्त दी थी।

मापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुंदन कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (नगर सेवा) के साथ वरीय अधिकारीगण,  नगर के खेल प्रेमी तथा झारखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के अधिकारीगण मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स की भड़ास निकली सरकार, EPFO पर, पढ़िए डिटेल