इंटर स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: JSW ने RSP, BSP ने ASP, RINL ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को हराया

Inter Steel Volleyball Championship: JSW beats RSP, BSP beats ASP, RINL beats Durgapur Steel Plant
बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और हौसला बढ़ाया।
  • इंटर-स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 का शुभारंभ।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के मेजबानी में  बीएसएल के ट्रेनीज़ हॉस्टल-1 में स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड (SPSB) के तत्वावधान में पांच दिवसीय इंटर-स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 का शुभारंभ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के

इंटर-स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 का उद्घाटन बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी.आर. महापात्रा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी.आर. मिश्रा, प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल, डॉ. बी.बी. करुणामय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अमरेंद्र झा सहित मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालीग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल-निदेशक प्रभारी सचिवालय) लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) प्रकाश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-III) अरुण कुमार, महाप्रबंधक एवं संचार प्रमुख मणिकान्त धान, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) एके अविनाश, सहायक महाप्रबंधक (स्पोर्ट्स एंड सीए) सुभाष रजक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

कार्यक्रम की शुरुआत में, बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। अपने उद्घाटन संबोधन में, उन्होंने खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने सेल, बोकारो स्टील प्लांट की खेल एवं फिटनेस संस्कृति को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

इस प्रतियोगिता में कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, ईस्को स्टील प्लांट बर्नपुर, दुर्गापुर स्टील प्लांट, आरआईएनएल विशाखापत्तनम, जेएसडब्ल्यू, बेल्लारी, एसएसपी सलेम और एलॉय स्टील प्लांट शामिल हैं। यह चैम्पियनशिप खिलाड़ियों के लिए न केवल अपनी प्रतिभा और तकनीकी कौशल प्रदर्शित करने का एक मौका है, बल्कि टीम भावना और खेल स्पर्धा के उच्चतम स्तर को अनुभव करने का भी एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र

गौरतलब है कि बोकारो स्टील प्लांट की टीम ने  फरवरी 2025 में भिलाई में आयोजित अखिल भारतीय सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया था, जो बोकारो स्टील प्लांट की टीम की उत्कृष्ट खेल क्षमता, समर्पण और प्रतिबद्धता को प्रमाणित भी करता है।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले

चैम्पियनशिप के पहले दिन खेले गए रोमांचक मुकाबलों में जेएसडब्ल्यू, बेल्लारी ने आरएसपी को 25-20 और 25-21 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मैच में भिलाई स्टील प्लांट ने एलॉय स्टील प्लांट को कड़े मुकाबले में 25-20 और 25-22 से पराजित कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। दिन के तीसरे और अंतिम मुकाबले में आरआईएनएल, विशाखापत्तनम ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 25-20 और 25-22 से मात देकर शानदार जीत हासिल की।

ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब