- सीटू का राजहरा इकाई का सम्मेलन संपन्न। शहीद वेदी में पुष्प चढ़ाने के बाद शोक प्रस्ताव पढ़कर श्रद्धांजलि दी गई।
सूचनाजी न्यूज, राजहरा। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई (सीटू) राजहरा इकाई का 15वां त्रय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। 78 प्रतिनिधि भाग लिए। सम्मेलन की शुरुआत में राजहरा इकाई अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिमैया ने झंडा फहराया। शहीद वेदी में पुष्प चढ़ाने के बाद शोक प्रस्ताव पढ़कर श्रद्धांजलि दी गई।
सम्मेलन का उद्धघाटन यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े ने की, उसके पश्चात यूनियन के इकाई सचिव प्रकाश क्षत्री ने 3 वर्ष में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं इकाई के कोषाध्यक्ष जे गुरुवुलु 3 साल का आय व्यय का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। रिपोर्ट पर 18 सदस्यों ने बहस में हिस्सा लिया। इकाई सचिव ने बहस का जवाब दिया एवं रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति का हुआ चुनाव
सम्मेलन में पदाधिकारी समिति के लिए 11 सदस्य एवं कार्यकारिणी समिति के लिए 18 सदस्यों का पैनल प्रस्तुत किया गया, जिस पर विचार करने के बाद सम्मेलन में उपस्थित साथियों ने प्रस्तुत पैनल के सभी सदस्यों को सर्वसम्मति से चुन लिया। दो महिला सदस्यों को स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में चुना गया। इसके अलावा जोनल समिति हेतु 22 सदस्यों का चुनाव किया गया।
ये है पदाधिकारी समिति के सदस्य
पदाधिकारी समिति में अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, सचिव पुरुषोत्तम सिमैया, तीन उपाध्यक्ष चार्ली वर्गीस, नकुल देवांगन, इंद्र दमन सिंह, संगठन सचिव प्रकाश सिंह क्षत्री, तीन सहायक सचिव संजीत कुमार टेमरे, शशिकांत, रामाधीन, कोषाध्यक्ष जे गुरुवुलु तथा कार्यालय सचिव योगेश्वर कुमार चुने गए।
ये है कार्यकारिणी समिति के सदस्य
कार्यकारिणी समिति में सुजीत कुमार मुखर्जी, सुजीत कुमार मंडल, मुकेश मानस, आर के कुर्रे, प्रशांत त्रिवेदी, युवराज, बालमुकुंद ठाकुर, आरती राम ठाकुर, बी एल रोकड़े, विजय कुमार शर्मा, टी एस कोरचे, रोहित साहू, रिपुचंद, जय रामलू, जसवंत, ललित चालके, रमेश कुमार, रामचंद्र यादव शामिल है।
संगठन को मजबूत करने के लिए रखा गया सुझाव
संगठन को मजबूत करने के लिए नियमित एवं ठेका श्रमिकों की सदस्यता बढ़ाने, टाउनशिप के रखरखाव, माइंस हॉस्पिटल स्कूल आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर संघर्ष करने, संगठन के लिए प्रतिवर्ष कोष संग्रह करने, समय-समय पर ट्रेड यूनियन क्लास एवं सांगठनिक कार्यशाला का आयोजन करने के साथ-साथ आम जनता की मांगे जैसे महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, जातिवाद, छुआछूत जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष चलाने का सुझाव पेश किया गया जिसे उपस्थित साथियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।
ये खबर भी पढ़ें: NJCS के अस्तित्व पर SAIL बोनस लगा रहा बट्टा, दोबारा मीटिंग बुलाने की मांग
राज्य सम्मेलन में जुटा पूरा यूनियन
सीटू का आठवां छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन 12 से 14 अक्टूबर 2025 को राजहरा में होने जा रहा है। इस सम्मेलन की मेजबानी हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई सीटू की राजहरा इकाई द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन हेतु स्वागत समिति का गठन किया जा चुका है।
इसके साथ ही अलग-अलग व्यवस्थाओं को देखने के लिए उप समितियों का भी गठन किया जा चुका है। इकाई सम्मेलन में उपस्थित साथियों ने एक स्वर में कहा कि इस बार राजहरा में होने जा रहा राज्य सम्मेलन यादगार सम्मेलन होगा जिसे सफल बनाने के लिए राजहरा का पूरा यूनियन जुट गया है।
सरकार खत्म कर देना चाहती है द्विपक्षीय वार्ता समिति को
सम्मेलन में सीटू नेताओं ने कहा कि सरकार द्विपक्षीय वार्ता समिति को समाप्त कर देना चाहती है, जिसका अनुसरण करते हुए सेल मैनेजमेंट एनजेसीएस को कमजोर करने में लगी हुई है। वेतन समझौता को पूर्ण करने के लिए पिछले 20 महीने से एनजेसीएस की बैठक तक नहीं बुलाई गई है।
3 साल से एनजेसीएस की सब कमेटी बुलाकर बोनस पर चर्चा किया जाता है। किंतु किसी निर्णय पर नहीं पहुंचने दिया जाता एवं प्रबंधन अपने मर्जी से कर्मियों के खाते में पैसा डालकर जानबूझकर एनजेसीएस के महत्व को कम करके दिखाने का नाकाम कोशिश कर रही है। इसके खिलाफ संघर्ष को तेज करना होगा।