- भारतीय बाल रोग अकादमी (आईएपी) के संकल्पःसंपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय बाल रोग अकादमी (आईएपी) देशभर में बच्चों की सेहत को लेकर युद्धस्तर पर काम कर रहा है। बीमारियों से बचाने और जन जागरुकता (Public Awareness ) फैलाने की मुहिम में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई (Delhi Public School, Bhilai) के प्राथमिक विभाग में एसएसएस की एक कार्यशाला हुई। जवाहर लाल नेहरू अनुसंधान एवं चिकित्सालय सेक्टर-9 (Jawaharlal Nehru Research and Hospital Sector-9) की वरिष्ठ सलाहकार, बाल रोग एवं नवजात विज्ञान विभाग (Department of Pediatrics and Neonatology) की डॉ. माला चौधरी (Dr. Mala Choudhari) ने बच्चों से सीधा संवाद किया। बीमारियों से लड़ने और फिट रहने का मंत्र दिया।
खास बात यह है कि संपूर्ण स्वास्थ्य प्रशिक्षण छात्रों और शिक्षकों द्वारा आवश्यक, बहुत उपयोगी और सुखद पाया गया। और छात्रों के अभिभावकों द्वारा अत्यधिक सराहना की गई। भारतीय बाल रोग अकादमी (Indian Academy of Pediatrics ) स्कूली के लाभ के लिए स्कूलों में संकल्पः संपूर्ण स्वास्थ्य, प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए, शहर के अन्य स्कूलों से रुचि की अभिव्यक्ति, आमंत्रित करता है।
अपने संबंधित स्कूलों में निशुल्क, संकल्पः संपूर्ण स्वास्थ्य प्रशिक्षण कैसे आयोजित किया जाए, इसके विवरण के लिए, स्कूल प्रशासन और शिक्षक कृपया कार्य दिवसों पर, संकल्पः संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यालय से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक या संकल्प संपूर्ण स्वास्थ्य के जिला संयोजक डॉ. ओमेश खुराना से संपर्क कर सकते हैं।
भारतीय बाल रोग अकादमी (आईएपी) एक पंजीकृत, गैर-लाभकारी ट्रस्ट है और दुनिया में बाल विशेषज्ञ डॉक्टरों का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर संगठन है, जिसके लगभग 40,000 सदस्य हैं। और पूरे भारत में लगभग 347 शहर शाखाएं हैं। कई दशकों से, आईएपी भारत में बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य और देखभाल के सभी पहलुओं से घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है, न केवल निजी क्षेत्र में, बल्कि केंद्रीय और विभिन्न राज्य सरकारों के साथ भी।
आईएपी (IAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2023 डॉ. उपेंद्र एस. किंजवडेकर (Dr. Upendra S. kinjavdekar ) की अध्यक्षीय कार्य योजना के अंतरगत, कोर टीम के अन्य सदस्यों डॉ. रेखा हरीश (Dr Rekha Harish) और डॉ. दीपक पांडे (Dr. Deepak Pandey) के साथ, आईएपी ने संकल्पः संपूर्ण स्वास्थ्य (एसएसएस) नामक एक अनूठा और पूरी तरह से जन कल्याण पर केंद्रित कार्यक्रम आरंभ किया है। एसएसएस का उद्देश्य सभी स्कूली बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली के विविध पहलुओं में प्रशिक्षित करने के लिए स्कूलों की क्षमता निर्माण करना है, जिससे उन्हें मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर और यकृत, गुर्दे और के कुछ विकारों के जोखिम को कम करने में मदद मिल सके। विशेष रूप से, प्रशिक्षण संतुलित आहार, जंक फूड से बचने, व्यायाम आदि पर फोकस होता है।
मनोवैज्ञानिक कल्याण (psychological well-being) को बढ़ावा देने और खुशी बढ़ाने, सेहत के लिए उत्तम निद्रा, व्यसनों को रोकने और प्रदूषण को कम करने पर ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करता है। सभी स्कूली बच्चों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से, आईएपी प्रत्येक स्कूल को स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले स्कूल में बदलने के लिए उत्प्रेरित करने का प्रयास करता है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: आपके घर में तो नहीं पनप रहा डेंगू का लार्वा, जरा चेक कीजिए
प्रशिक्षणा कार्यक्रम में डॉ. सुबोध साहा (Dr SUbodh Saha) (अतिरिक्त सीएमओ एवं नवजात शिशु विभागाध्यक्ष, बाल रोग एवं नवजात विज्ञान विभाग, जेएलएनएचआरसी, सेक्टर 9 भिलाई), डॉ. राजकुमार अग्रवाल (Dr. Rajkumar Agarwal) (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं छात्र परिषद समिति के सदस्य डीपीएस भिलाई), डॉ. विनय सिंह (Dr. Vinay SIngh) (अध्यक्ष दुर्ग-भिलाई एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स), दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई (Delhi Public School Bhilai) के प्रिंसिपल प्रशांत वशिष्ठ (Prashant Varishth) , हेड मिस्ट्रेस गीता जुंजानी (Geeta Junjani), डॉ. राजकुमार अग्रवाल, गौरी कुमार, हैंसी पोथेन आदि मौजूद रहे।