- 26 अक्टूबर को जगजीत सिंह नाइट संगीत कार्यक्रम का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में 26 अक्टूबर 2024 (शनिवार) को जगजीत सिंह नाइट संगीत कार्यक्रम का आयोजन संध्या 7:30 बजे से किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन
आयोजन में मुंबई से अंतर्राष्ट्रीय वायलीन वादक, संगतकार व गायक दीपक पंडित व भिलाई के प्रख्यात गायक प्रभंजय चतुर्वेदी अपने सुरों की छठा बिखेरकर संगीत सुधियों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
मूर्धन्य कलाकार स्व. जगजीत सिंह को समर्पित इस आयोजन में उनकी गजल पेश की जाएगी। आयोजन में प्रभंजय चतुर्वेदी गजल की तमाम बानगियों और खूबसूरती को अपने विशेष अंदाज़ में पेश करेंगे। इसके साथ ही दीपक पंडित अपने सम्मोहक वायलीन वादन व गजल गायकी से गजल की नायाब दुनिया को पेश करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड
कार्यक्रम में संगतकार के रूप में तबले पर भालचंद्र शेगेकर व रामचंद्र सर्पे, की-बोर्ड पर दिलीप शर्मा, ढोलक पर भगवत साहू, ऑक्टोपेड पर देवव्रत मजूमदार व दीपंकर दास, बांसुरी पर दुष्यंत हरमुख उपस्थित रहेंगें। भिलाईनगर के गजल व संगीतप्रेमी इस आयोजन में सादर आमंत्रित है। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है।