भिलाई स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर जागा प्रबंधन, हटाए गए ठेका मजदूर, नियमित कर्मियों के हवाले क्रेन

Management-alerted-on-death-of-worker-in-Bhilai-Steel-Plant_-contract-workers-removed_-crane-handed-
स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में 10 अक्टूबर को ठेका मजदूर की मौत के बाद उच्चाधिकारियों की फटकार का असर।
  • स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में 10 अक्टूबर को ठेका मजदूर की मौत के बाद उच्चाधिकारियों की फटकार का असर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Shop) में ठेका मजदूर की बलि के बाद प्रबंधन जाग गया है। जिस क्रेन को नियमित कुशल कर्मचारी चला रहे थे। वहां से उन्हें हटाकर ठेका मजदूरों के हवाले क्रेन ऑपरेशन कर दिया गया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ और एक मजदूर की जान चली गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन

गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर ईडी वर्क्स की नकेल कसते ही प्रबंधन हरकत में आया और हटाए गए नियमित कर्मचारियों को वापस क्रेन ऑपरेशन में लगा दिया गया है। यहां करीब 15 नियमित कर्मचारी थे। जिनमें से 9 लोगों को हटाकर दूसरे सेक्शन में भेज दिया गया था। इनके स्थान पर ठेका मजदूरों से क्रेन चलवाया जा रहा था। इसकी वजह से हादसा हुआ। अब सभी 9 कर्मचारियों को वापस लाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

10 अक्टूबर की सुबह करीब 10.30 बजे SMS-3 के बिलेट यार्ड में पुलपिट नंबर 11 के बाजू में खड़े क्रेन नंबर 28 ( मिडिल बे) को SMS-3 की तरफ से आ रहे 31 नंबर के क्रेन नंबर द्वारा जोर से टक्कर लगी। और क्रेन नंबर 28 का बफर टूट गया था। करीब एक क्विंटल वजन बफर पुलपिट के नीचे काम कर रहे ठेका कर्मी बसंत कुमार कुर्रे के ऊपर गिर गया था। बसंत कुमार कुर्रे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

ज्ञात हो कि SMS-3 बिलेट यार्ड के सभी क्रेन आपरेशन आउट सोर्सिंग द्वारा संचालित हो रहे थे और वहां कार्यरत स्थाई क्रेन आपरेटरों को एसएमएस-3 के कास्टर सहित अन्य अनुभाग में लगा दिया गया था। फैटल एक्सीडेंट हो जाने के बाद एसएमएस-3 प्रबंधन स्थाई क्रेन आपरेटरों को पुनः यार्ड में क्रेन आपरेशन में तीनों शिफ्ट में 5 स्थाई क्रेन आपरेटर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

सीटू के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी का कहना है कि प्रबंधन का यही फैसला पहले होता तो शायद मजदूर की जान बच जाती। खैर, देर से ही सही, दुरुस्त आए। इससे निश्चित रूप से सुरक्षा की दृष्टि से सही फैसला करार दिया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू