Jindal Steel and Power Limited Raigarh: 6 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच कर्मी के बेटे का 32वां स्थान, NDA में चयनित

Jindal Steel and Power Limited Raigarh: Employee's son ranked 32nd among more than 6 lakh participants, selected in NDA
अक्षज जनवरी 2025 में एनडीए ज्वाइन करेंगे। पुणे के खड़कवासला स्थित केंद्र से अपने प्रशिक्षण की शुरूआत करेंगे।
  • रायगढ़ के बेटे अक्षज एनडीए के लिए चयनित।
  • अक्षज जिंदल स्टील एंड पॉवर में कार्यरत हितेश दत्त शर्मा एवं कविता शर्मा के पुत्र हैं।

सूचनाजी न्यूज, रायगढ़। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा में रायगढ़ के प्रतिभाशाली युवा अक्षज दत्त शर्मा ने सफलता हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारियों – अधिकारियों की जान खतरे में, CITU ने नो एंट्री टाइम बदलने का दिया लेटर

परीक्षा में देशभर से 6 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अक्षज ने इसमें 32वां स्थान प्राप्त किया। उनका चयन सबसे कठिन एयर फोर्स विंग के लिए हुआ है। अक्षज जिंदल स्टील एंड पॉवर में कार्यरत हितेश दत्त शर्मा एवं कविता शर्मा के पुत्र हैं। अक्षज जनवरी 2025 में एनडीए ज्वाइन करेंगे और पुणे के पास खड़कवासला स्थित केंद्र से अपने प्रशिक्षण की शुरूआत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब

इससे पहले उनका चयन प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (Rashtriya Indian Military College आरआईएमसी), देहरादून के लिए हुआ था। वे यहां चयनित होने वाले देशभर के 25 विद्यार्थियों में से छत्तीसगढ़ से इकलौते सफल उम्मीदवार रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL को ग्रेट प्लेस टू वर्क नहीं मानता BAKS, सर्वे में है फर्जीवाड़ा, रखिए कर्मचारियों के प्रश्न भी

आरआईएमसी से पहले अक्षज ने सातवीं कक्षा तक ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ में शिक्षा हासिल की थी। उनके पिता हितेश दत्त शर्मा, जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ संयंत्र में इलेक्ट्रिकल पॉवर सिस्टम डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं एवं माता कविता शर्मा होम मेकर हैं।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: 70 ओवन और हर दिन 93 पुशिंग की सौगात लेकर आई कोक ओवन बैटरी-2

देश से बेहद प्यार करने वाले अक्षज का बचपन से ही सपना भारतीय सेना से जुड़कर देश की रक्षा करने का था। वे वायुसेना से जुड़कर भारत माता की सेवा करना चाहते थे और अपनी मेहनत—लगन के दम पर वे वायुसेना के लिए चयनित होने में सफल रहे। माता-पिता ने भी शुरू से ही इस सपने को पूरा करने में हर कदम पर साथ देते हुए उन्हें पूरा प्रोत्साहन दिया। एनडीए में चयन से वे अभिभूत हैं।

ये खबर भी पढ़ें: 25 लाख रिश्वत लेने पर East Coast Railway Visakhapatnam के DRM को CBI ने किया गिरफ्तार, 87 लाख कैश, 72 लाख के आभूषण बरामद

बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे हैं अक्षज

अक्षज बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली रहे हैं। ओपी जिंदल स्कूल में अध्ययन के दौरान नर्सरी से कक्षा-6 के बीच उन्हें कई पुरस्कार हासिल हुए हैं। पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही अक्षज ने ड्राईंग-पेंटिंग, रोलर स्केटिंग और बैडमिंटन में भी कई पुरस्कार जीते हैं। जिंदल स्टील एंड पॉवर द्वारा आयोजित कई स्पर्धाओं में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अनेक पुरस्कार जीते।

ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा

मेयो कॉलेज अजमेर, दून स्कूल देहरादून, वेल्हम बॉयज देहरादून सहित देश के कई प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों द्वारा समय-समय पर आयोजित विभिन्न शैक्षणिक, खेलकूद, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, भाषण, लेखन आदि स्पर्धाओं में भी अक्षज ने अपनी हरफनमौला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 3 जीएम, 1 डीजीएम का कार्यक्षेत्र, अमूल्य प्रियदर्शी होंगे नए पीआरओ

आरआईएमसी में भी मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (Rashtriya Indian Military College) जैसी देश की उत्कृष्ट संस्था में पढ़ाई के दौरान अक्षज ने नियमित प्रशिक्षण के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से खूब सराहना हासिल की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 3 जीएम, 1 डीजीएम का कार्यक्षेत्र, अमूल्य प्रियदर्शी होंगे नए पीआरओ

अक्षज आरआईएमसी के सेक्शन कमांडर, हॉकी एवं क्रिकेट टीम के कप्तान और स्कूल के जर्नलिज्म क्लब के कैप्टन के तौर पर चयनित हुए और बेहतरीन प्रदर्शन किया। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने ‘बल विवेक’ नामक पुस्तक के संपादन का काम किया। उन्होंने वर्ष 2023 में हुए मिलिट्री हिस्ट्री सेमिनार में आरआईएमसी का प्रतिनिधित्व भी किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जीएम, दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनते देखा