Suchnaji

Junior Officer Exam 2024: कर्मचारी से अधिकारी बनने से पहले भड़का गुस्सा, भीषण गर्मी से बचाव का इंतजाम नहीं, परीक्षा सेंटर पर भारी बवाल

Junior Officer Exam 2024: कर्मचारी से अधिकारी बनने से पहले भड़का गुस्सा, भीषण गर्मी से बचाव का इंतजाम नहीं, परीक्षा सेंटर पर भारी बवाल
  • ई-0 परीक्षा: भिलाई के दोनों परीक्षा सेंटरों पर गर्मी से बचाव का इंतजाम न होने से बवाल हुआ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में कर्मचारी से अधिकारी बनने की परीक्षा ऑनलाइन हो हुई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (BHilai Steel Plant), बोकारो, दुर्गापुर, इस्को बर्नपुर, राउरकेला, सेलम, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट समेत सभी खदान के कर्मचारी परीक्षा में शामिल हुए। कहीं शांतिपूर्वक परीक्षा हुई तो कहीं जमकर बवाल हुआ।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Last Phase 2024: सुपर VVIP सीटों पर वोटिंग 1 को, PM से ममता, नवीन, अकाली, सपा, RJD और केन्द्रीय मंत्रियों की परीक्षा

भिलाई के दो सेंटरों पर परीक्षा देने पहुंचे कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। सेंटरों पर बेहतर व्यवस्था न होने की बात पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि धमकी तक दी गई। परीक्षा देने पहुंचे कर्मचारियों ने ललकारते हुए कहा कॉलेज बंद करा देंगे। वहीं, कॉलेज प्रबंधन के प्रतिनिधि के मुंह से निकल गया कि ज्यादा चिल्लाओगे तो तुम्हें परीक्षा से ही वंचित कर देंगे। यह अधिकारा हमारे पास है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। वरिष्ठ कर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। मंशा कॉलेज सेंटर पर बीएसपी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे बीजी जॉर्ज, रोहित हरित, अनुराधा साहा ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद कर्मचारी परीक्षा देने के लिए अंदर गए।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Last Phase 2024: सुपर VVIP सीटों पर वोटिंग 1 को, PM से ममता, नवीन, अकाली, सपा, RJD और केन्द्रीय मंत्रियों की परीक्षा

बता दें कि मंशा कॉलेज के दो गेट से प्रवेश कराया जा रहा था। 400 कर्मचारियों को परीक्षा देना था। ऑनलाइन पेपर दोपहर 12.30 बजे से शुरू होना था। साढ़े 11 बजे से ही रिपोर्टिंग शुरू कराई गई। भीषण गर्मी की वजह से कर्मचारी परेशान दिखे। चिलचिलाती धूप में खड़े कर्मचारियों ने विरोध कर दिया। कर्मचारियों का कहना था कि जब लैब के अंदर भेजने में समय है, तो पहले से धूप में क्यों खड़ा किया जा रहा है। भीषण गर्मी और धूप से बेचैन कर्मचारियों ने बवाल काट दिया। कॉलेज प्रबंधन की तरफ से बचाव में बात रखी जा रही थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

इसी तरह का माहौल भिलाई 3 पार्थवी कॉलेज में भी देखने को मिला। यहां परीक्षा देने पहुंचे कई लोगों ने गर्मी से बचाव का इंतजाम न होने पर विरोध किया। हॉल के अंदर एसी न होने से बेचैनी ज्यादा थी। इसी बात को लेकर कई कर्मचारी खासा नाराज दिखे। बीएसपी अधिकारियों को भी यहां इनके गुस्से का सामना करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117