
- मध्य प्रदेश, तमिलनाडु में हुई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भाग ले चुके हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। खेलो इंडिया यूथ गेम बिहार में 4 मई से 14 मई 2025 से किया जा रहा है, जिसमें द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के 10 खिलाड़ी और 3 ऑफिशल इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: स्कूली बच्चों को मिलेगा बोतल बंद दूध, एमओयू का नवीनीकरण
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को 27.4.2025 से 30.4.2025 तक भिलाई स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर-2 में छत्तीसगढ़ टीम का खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का गतका प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 5 बालक एवं 5 बालिकाओं का चयन हुआ है, जो गया, बिहार में होने वाली प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं सहयोग देने की बात कही। साथ ही द गतका एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ की प्रेसिडेंट सिमरन सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु में हुई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भाग ले चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ने जानवरों के लिए लगाया कूलर-पंखा, ठंडा-ठंडा-कूल-कूल
खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस खेलो इंडिया में उम्मीद है कि हमें छत्तीसगढ़ को मेडल जरूर प्राप्त होगा, क्योंकि इसके पहले खेलो इंडिया लीग प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी माह में पटियाला सेंटर में किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल लेकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।
इनके प्रशिक्षण शिविर का संचालन खेलो इंडिया में तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित ध्यान सिंह द्वारा किया जा रहा है। अन्य जिलों से प्रशिक्षक जय कुमार, राजवीर सिंह छाबड़ा, अनमोल, दिनेश, राहुल रेड्डी भी इनका सहयोग कर रहे हैं।
द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सेक्रेटरी ख्वाजा अहमद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। आलोक मिश्रा, हरविंदर सिंह, बाबा खान, राजेश प्रताप सिंह, अमित तिवारी भूमेश पांडे , निलय आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।