Kumhari Bus Accident: मृतकों को दी श्रद्धांजलि, हादसे के कारणों में ये भी, अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग

  • जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं प्रवक्ता ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि माइनिंग विभाग और कुम्हारी नगर पालिका परिषद के अधिकारियों पर उठाया सवाल।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कुम्हारी बस हादसा से हर कोई गमगीन है। केडिया डिस्टलरी की बस दर्दनाक हादसे का शिकार हुई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रगतिशील सीमेंट संघ के सदस्यों ने कलादास डेहरिया के नेतृत्व में एसीसी सीमेंट प्लांट के बाहर मृत मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL जूनियर आफिसर परीक्षा का फॉर्म भरिए 5 से 14 अप्रैल तक, JO सर्कुलर जारी

यह हादसा न केवल दुखद, बल्कि खदान की अनुमति देने वाले माइनिंग विभाग, जिला प्रशासन और कुम्हारी नगर पालिका की प्रशासनिक अव्यवस्था का बड़ा कारण भी बताया जा रहा है। 50 फीट गहरा गड्ढा सड़क किनारे कैसे खोदा गया। सुरक्षा के उपाय क्यों नहीं हुए।

ये खबर भी पढ़ें : NPS, EPFO का बदला नियम, पढ़िए डिटेल

जिला कलेक्टर दुर्ग को भेजें एक पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं प्रवक्ता ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि माइनिंग विभाग और कुम्हारी नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में यह क्षेत्र आता है। ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए और इस सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की दिशा में एक नई पहल आरंभ करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से इस क्षेत्र को बचाया जा सके। जहां कहीं भी माइनिंग के कार्य जिले में हो रहे हैं, उन सभी क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है, ताकि इस तरह के गड्ढे एवं प्रशासनिक लापरवाही अनेक क्षेत्रों में है, जहां ऐसी दुर्घटनाओं के होने की आशंका बनी रहती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: पेंशनर्स की मांग, सियासी पैतरा, राजनाथ सिंह और घोषणा पत्र पर बड़ा अपडेट

ज्ञानचंद जैन का कहना है कि दुर्ग जिले की कलेक्टर को इस दिशा में विशेष पहल करनी होगी, ताकि माइनिंग क्षेत्रों में अव्यवस्थित तरीके से होने वाली खुदाई पर रोक लगाई जाए एवं उन क्षेत्रों की तार से घेराबंदी होनी चाहिए।

वर्षा ऋतु में डूब कर मरने वालों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जाए, इसके लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए। दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: ईपीएस कॉर्पस घाटे में, EPFO और PM पर यह दावा