-
रेल मिल में मना श्रमिक दिवस। नियमित कर्मियों द्वारा ठेका श्रमिकों का सम्मान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाइ। बीएसपी के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल फर्नेस अनुभाग के नियमित कर्मीयों द्वारा अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों का आज श्रमिक दिवस के अवसर पर सम्मानित करते हुए उन्हें उपहार भेंट किया।
कार्यक्रम के आयोजक जावेद खान ने बताया कि निरंतर बीस वर्षों से हम फर्नेस के नियमित कर्मी ठेका श्रमिक साथियों के लिए यह कार्यक्रम करते आ रहे हैं। इसमे फर्नेस एरिया मे कार्यरत मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल तथा आपरेशन के समस्त ठेका श्रमिक शामिल रहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट
इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के मुख्य महाप्रबंधक तीर्थ दस्तीदार ने सुरक्षा पर जोर देते हुए सभी ठेका श्रमिकों को उपहार भेंट किया और विभागीय स्तर पर ठेका श्रमिकों के लिए आयोजित होने वाले स्लोगन तथा क्विज प्रतियोगिता मे भाग लेने की अपील की।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार
इस अवसर पर यांत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक विनय कुमार, फर्नेस के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल मेनन, वरिष्ठ प्रबंधक सत्यनारायण, सुधाकर वनवे, सुर्वा मुखोपाध्याय, विजय सोनी, असद हुसैन, हीरामन साहू, राम सुभाष मौर्य, कुंज लाल ठाकुर, राजकुमार ठीमर, फागू राम, रोहित साहू, सुखदेव, गणेश पटेल, अशोक साहू, ब्रह्मानंद,चंदन बंसी राम, देवराज, राजेन्द्र, कोमल, खिलावन दिलीप रामटेके, नारद देवांगन, दिलीप साहू, सोलोमन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।