- मेसर्स एम मोहन ठेका कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका श्रमिक डरेंद्र गेट पास बनवाने के लिए सेफ्टी ट्रेनिंग केंद्र में गए थे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। ट्रनिंग के दौरान ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। बीएसपी के ट्रेनिंग सेंटर में बैठे मजदूर को अचानक से बेचैनी हुई और वह बेहोशी की हालत में आ गया। सेंटर में मौजूद बीएसपी कार्मिकों (BSP Employee) ने मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) फोन कर एम्बुलेंस बुलाया और मजदूर को उपचार के लिए ले गए, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
बालोद जिला के गुंडरदेही के रहने वाले डरेंद्र कुमार की मौत से हड़कंप मचा है। 25 दिसंबर को गेट पास की तारीख समाप्त होने के पश्चात 40 वर्षीय डरेंद्र कुमार बुधवार को गेट पास बनाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर गए थे। वहीं, हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स: सांसदों-विधायकों के पेंशन की तुलना न करें, EPFO से जुड़ा है ये जवाब
मेसर्स एम मोहन ठेका कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका श्रमिक डरेंद्र गेट पास बनवाने के लिए सेफ्टी ट्रेनिंग केंद्र में गए थे। आईआर ऑफिस के समीप सेफ्टी ट्रेनिंग के दौरान सीने में दर्द हुआ और वहीं पर वह लेट गया, उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही कि हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हुई है।