- वेकोलि में कोयला श्रमिक दिवस संपन्न। अधिकारियों ने श्रमिक दिवस तथा महाराष्ट्र स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। कोल इंडिया के वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-डब्ल्यूसीएल (WCL) में मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस मनाया गया है। टीम वेकोलि ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर 1 मई 2025 को कोयला श्रमिक (खनिक) दिवस मनाया।
कंपनी मुख्यालय में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी ने कोयला खनिक की मूर्ति एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट
उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी को श्रमिक दिवस तथा महाराष्ट्र स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कर्मियों की खुशहाली और बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की। साथ ही श्रम एवं श्रमिक के इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने श्रम तथा श्रमिकों के महत्व पर अपनी बात रखी।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार
इस अवसर पर उपस्थित निदेशक तकनीकी (संचालन) अनिल कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने भी कोयला खनिक की मूर्ति एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
खनिक दिवस के कार्यक्रम में सीएमडी जय प्रकाश द्विवेदी ने उपस्थित सभी को देश हित में श्रम के द्वारा सहभागी होने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर संचालन समिति सदस्य सीजे जोसफ ने सभी को खनिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम